होम / 6 Tips Of Remove Dandruff : सर्दियों के मौसम में रूसी या डैंड्रफ से परशान है तो अपनाए ये 6 टिप्स

6 Tips Of Remove Dandruff : सर्दियों के मौसम में रूसी या डैंड्रफ से परशान है तो अपनाए ये 6 टिप्स

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : January 19, 2022, 12:50 pm IST

6 Tips Of Remove Dandruff

6 Tips Of Remove Dandruff : सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान तो सभी रखते है। स्वास्थ्य के साथ-साथ बालों की खास देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। क्युकी सर्दियों में सर्द और ड्राई हवाओं के कारण बालों में नमी खत्म हो जाती है, जिसके कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ना शुरु हो जाती है और बालो की चमक ख़तम होने लगती है।

जिसके कारण हेयर प्रोब्लेम्स होनी शुरू हो जाती है जैसे बालो का रूखे और बेजान हो जाना, हेयर फॉल की प्रॉब्लम तेजी से बढ़ने लगती है आदि प्रोब्लेम्स होती है। इन प्रोब्लेम्स से बचने के लिए हम कई महगें प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है। इन प्रोडट्स में कई नुकसानदायक केमिकल होते है जो हमारे बालो को नुकसान पहुँचते है।

ऐसे में आप घर पर ही बालों में ड्रैंडफ की समस्या से आप आसानी से निजात पा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में ड्रैंडफ की समस्या के लिए कुछ खास नुस्खे बताए गए हैं, जो आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

READ ALSO : Brain Stroke : परहेज से आप ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कम कर सकते हैं

नींबू और नारियल तेल

बालों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते है। नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल के गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते है। डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों की स्कैल्प पर लगाएं और फिर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें। करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी भी माइल्ड शैंपू से बालो को धो लें।

दही Tips Of Remove Dandruff

डैंड्रफ दूर करने के लिए दही एक बेस्ट ऑप्शन है। दही डैंड्रफ को दूर करने के साथ-साथ बालों को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है इसके लिए आप एक कप खट्टी दही अपने बालों में लगा ले। अब अपने बालो कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।

मेथीदाना

घरेलू नुस्खो में मेथीदाने का नाम सब से पहले लिया जाता है। ऐसे में डैंड्रफ दूर करने के लिए मेथीदाने का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आप मेथीदाने को भिगोकर रख दे अब भीगे हुए मेथीदाने को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को बालों की स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

एलोवेरा जेल Remove Dandruff Tips 

एलोवेरा फेस के लिए तो फायदेमंद होता ही है ये तो सब जानते है। एलोवेरा बालो के डैंड्रफ को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल ले और बालो के स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। फिर कुछ देर बाद बालों को शैंपू से धो लें। अगर ताज़ा एलोवेरा जेल न हो तो आप मार्केट से एलोवेरा जेल खरीद सकते हैं।

ऑलिव ऑयल(जैतून के तेल) और हल्दी

बालों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल(जैतून के तेल) और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में डैंड्रफ दूर करने के लिए आप ऑलिव ऑयल में हल्दी मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। डैंड्रफ से निजात पाने के लिए ऑलिव ऑयल में हल्दी मिलाएं। अब ऐसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसके लगाने के करीब 2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

संतरा और नींबू का रस

बालों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप संतरा और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले 5 से 6 चम्मच नींबू के रस और सूखे संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और बालों की स्कैल्प में लगाएं। सूखे संतरे के छिलके में नींबू का रस मिलाकर लगाने से आप डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकते हैं।

6 Tips Of Remove Dandruff

READ ALSO : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे

READ ALSO : Benefits Of Hibiscus Flowers : बिजी लाइफस्टाइल में इस्तेमाल करें गुड़हल का फूल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US Elections 2024: चीन कर रहा आगामी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास, बीजिंग में एंटनी ब्लिंकन का दावा -India News
US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
ADVERTISEMENT