होम / Sugar or Jaggery: क्या चीनी छोड़कर गुण खाना है लाभकारी? जानिए दोनों के बारे में

Sugar or Jaggery: क्या चीनी छोड़कर गुण खाना है लाभकारी? जानिए दोनों के बारे में

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : April 9, 2024, 9:04 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sugar or Jaggery: हम सब जानते हैं कि चीनी सेहत के लिए कितनी ख़तरनाक है और इसके सेवन से शरीर को बहुत नुकसान होता है। यह बात सुनते ही, सेहत के लिए जागरुक लोग चीनी से गुण की तरफ शिफ़्ट कर जाते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि चीनी को केवल गुण ही टक्कर दे सकता है और फिर धीरे-धीरे चीनी को छोड़ने की कोशिश में लग जाते हैं, हालांकि पूरी तरह से चीनी लोग छोड़ नहीं पाते। क्या सच में गुण चीनी को टक्कर दे सकता है?

डायबिटीज के कारण नहीं खा पा रहे मीठा, तो चीनी की जगह इन फायदेमंद विकल्प को  डाइट में करें शामिल... | Four best and beneficial alternatives to sugar if  included in diet

आपको बता दें, चीनी और गुण दोनों में ही थोड़े-थोड़े नुकसान ऐर फायदे होते हैं। सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट(Celebrity Nutritionist) रुजुता दिवेकर ने चीनी और गुण की तुलना करते हुए कुछ जानकारी दी है।

1. जो सोचते हैं चीनी की जगह गुण का इस्तेमाल करना फायदेमंद है, वे गलत सोचते हैं। गुण चीनी को रिप्लेस नहीं कर सकता।

2. चीनी और गुण का इस्तेमाल मौसम और फूड के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है।

3. सर्दियों में गुड़ और गर्मियों में चीनी का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

4. तिल चिक्की, बाजरे की रोटी, गोंद के लड्डू जैसे खाने के आइटम में गुण का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

5. घर पर समय के अनुसार, गुण और चीनी दोनों का सेवन कर सकते हैं।

6. चाय, कॉफी, शरबत आदि के लिए चीनी का इस्तेमाल करना अच्छा है।

Brown Sugar vs White Sugar: दोनों में से कौन सा सबसे बेहतर? जानिए नुकसान और  फायदे

चीनी से ज़्यादा गुण है गुणकारी

गुण और चीनी, दोनों का सोर्स गन्ने का रस ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों की प्रोसेसिंग अलग है, लेकिन फिर भी चीनी से ज़्यादा गुण लाभकारी है। गुण प्राकृतिक रूप से बनाया हुआ फूड आइटम है और चीनी को ब्लीच करने की वजह से उसमें केमिकल्स आ जाते हैं। खून की समस्या से परेशान लोगों को गुण का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम, ज़िंक और सेलेनियम होता है।

इस चमत्कारी पौधे की तारीफ कर चुके हैं PM मोदी, सब्ज़ी ही नहीं पत्तियां, फल फूल सब हैं गुणकारी

गुण है कई बीमारियों का इलाज

गुड़ का स्लो ऐब्ज़ॉर्पशन(slow absorption) ब्लड शुगर के स्तर को संतुलित करता है। चीनी तेज़ी से ऐब्जॉर्ब हो जाती है और ब्लड शुगर को बढ़ा देती है। चीनी सिर्फ़ खोखली कैलोरी है, जबकि गुड़ में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट जैसे तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए बेहतर माने जाते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक, गुड़ में एंटी-एलर्जिक गुण होते हैं, जो अस्थमा, सर्दी, खांसी और सांस लेने में समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

गुण चुनें या चीनी?

खाना खाने के बाद, गुड़ का एक टुकड़ा खाने से शरीर से एक्सट्रा टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और भोजन को पचाने में मदद मिलती है। चीनी और गुड़ दोनों ही शरीर में कैलोरी को बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर आपको दोनों में से किसी एक का चयन करना है तो गुड़ का चयन करें। क्योंकि इसके फायदे ज्यादा होते हैं, जबकि चीनी के लाभ बहुत कम होते हैं।

लौकी का जूस है चमत्कारी, जानें इसके 6 फायदे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

AAP-Congress Alliance: “दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस का कोई पोस्टर नहीं”, अरविंदर लवली ने AAP की तरफ किया इशारा -India News
Tips To Make Ice Cream: घर पर बनाएं आइसक्रीम, जमाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बाजार जैसा मिलेगा स्वाद- Indianews
HP Board 12th Result: हिमाचल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, फिर लड़कियों ने मारी बाजी -India News
OnePlus के ये दो तगड़े फोन जल्द होंगे आपके बाजार में लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक की जानें डिटेल्स-Indianews
Assam Rifles की नागालैंड में बड़ी कार्रवाई, जब्त किया भारी हथियार का जखीरा, नापाक मंसूबों को बड़ा झटका- Indianews
Vivah Muhurat 2024: 24 साल बाद ऐसा संयोग जब मई-जून में नहीं होंगी कोई शादी, जानिए इसके पिछे का कारण-Indianews
Maharashtra: चिकन शॉप पर 200 रुपये के लिए हुआ विवाद, छड़ों और चॉपर से हमला, एक व्यक्ति की हत्या- Indianews
ADVERTISEMENT