ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Benefits of Black Pepper: कैसे और कब करें काली मिर्च का सेवन, जाने काली मिर्च के सेहत और स्किन के लिए फायदे।

Benefits of Black Pepper: कैसे और कब करें काली मिर्च का सेवन, जाने काली मिर्च के सेहत और स्किन के लिए फायदे।

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : September 6, 2022, 7:43 pm IST
ADVERTISEMENT
Benefits of Black Pepper: कैसे और कब करें काली मिर्च का सेवन, जाने काली मिर्च के सेहत और स्किन के लिए फायदे।

Black pepper

काली मिर्च का सेवन करने के अलग अलग तरीके हैं। जिसे भारत के हर घरों में इस्तेमाल किया जाता है। यह हमारे किचन में आसानी से मिल जाती है। चाहे खासी हो या जुकाम हर तरह की समस्या और बीमारी को भी यह हमारे से दूर करने में काली मिर्च मदद करती है। आज हम आपको काली मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे इनका इस्तेमाल करेंगे कि यह आपकी स्किन के लिए भी लाभकारी हो सकती है।

काली मिर्च के फायदें।

1.काली मिर्च के सेवन से सर्दी और जुकाम पर लगाम लगाया जा सकता है।

2.काली मिर्च इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करती है।

3.वात दोष को दूर करती है काली मिर्च।

4.जोड़ों के दर्द में भी आराम पहुंचाती है काली मिर्च।

5.फैट को दूर करने में सहायक है काली मिर्च।

6.हेयरफॉल और डैंड्रफ को दूर करने में सहायक है काली मिर्च।

7.कैंसर से लड़ने में मदद करती है काली मिर्च

कैसे करें काली मिर्च का सेवन। 

रोज सुबह में खाली पेट में एक काली मिर्च को चबाकर या फिर चूस कर इसका सेवन करें यह आपके हॉरमोन को बैलेंस करता है पीरियड को रेग्युलर करने में मदद करता है और डायबीटीज से भी बचाने में मदद करता है साथ ही इम्यूनिटी को भी यह बूस्ट करता है।

ये भी पढ़े- Karnataka Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से हुआ जल भराव, जानिए क्या है अपडेट्स?

Tags:

ayurvedaBenefits of Black PepperBlack Pepperhow to stop hair fall

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT