Boost Immunity Cucumber Raita : यह सूप पीने में तो बहुत स्वादिष्ट है ही साथ में इसके फायदे भी बहुत सारे है। इन दोनों ही चीजों में प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं और इस के फायदे के बारे में तो आप अवगत होंगे ही। अत: आप को यह सूप एक बार अवश्य ट्राई करना चाहिए।
यह आप की इम्यूनिटी को बढ़ाएगा और आप को मौसमी बीमारियों व विभिन्न तरह के इंफेक्शन आदि से भी बचाएगा। यह सुपर टेस्टी रेसिपी होती है और इसे खाने के बाद आप को बाहर के खाने की क्रेविंग भी नहीं होंगी। इसके साथ आप की इम्यूनिटी भी बढ़ेगी।
READ ALSO : Benefits of Raw Egg-Milk कच्चा अंडा दूध मे डालकर पीने के फायदे
रायते की सामग्री Boost Immunity Cucumber Raita
- खीरा – 2 मीडियम आकार का
- दही – 2 कप ( 400 ग्राम)
- भुना जीरा – 3/4 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च -1 बारीक कतर हुई)
- काला नमक – 1/4 छोटी चम्मच
- काली मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच से आधा
- नमक – स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच से कम)
- हरा धनियां – 1 – 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
रायते की विधि Boost Immunity Cucumber Raita
- सबसे पहले दही को फैंट लीजिये।
- खीरा को छीलिये, दोनों तरफ से आधा आधा इंच काट कर निकाल दीजिये, धोइये, छीलिये, कद्दूकस कर लीजिये।
- कद्दूकस किये हुया खीरा, हरी मिर्च, काली मिर्च, सादा नमक, काला नमक, हरा धनियां और आधा भुना हुआ जीरा पीस कर, दही में डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये. आपका खीरे का रायता तैयार है।
- रायते को प्याले में निकाल लीजिये और ऊपर से बचा हुआ जीरा पाउडर डाल कर सजाइये। खीरे का रायते को खाने के साथ परोसिये और खाइये।
खीरे के रायते के फायदे Boost Immunity Cucumber Raita
- खीरे के रायते में फाइबर की अधिक मात्रा होती है।
- इसका नियमित सेवन करने से आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बेहतर होता है और इससे आपको वेट लॉस करने में मदद मिलती है।
- अगर आपको कब्ज की समस्या हमेशा बनी रहती है तो आपको रोज एक कटोरी खीरे के रायता का सेवन करना चाहिए।
- शरीर को हाइड्रेटेड रखने और उसके डिटॉक्सिफिकेशन के लिए आपको रोज एक खीरा खाना चाहिए।
Boost Immunity Cucumber Raita
READ ALSO : Use Vegetable Soup to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वेजिटेबल सूप का इस्तेमाल करें
READ ALSO : Beetroot Carrot Apple Boost Immunity इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए यह काढ़ा अपनाएं
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.