संबंधित खबरें
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
अपना खून ही निकला कातिल, मेरठ सामूहिक हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस छोटी चीज के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
त्वचा पर खीरे का उपयोग किया जाता है। स्किन को साफ और क्लियर रखने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
1.सबसे पहले एक खीरा को मिक्सी में पीस लें। आप चाहें तो कद्दूकस भी कर सकती हैं।
2.अब एक छलनी की मदद से खीरे के रस को छान लें।
3.अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
4.अब कॉटन लें और इसे रस में भिगोकर अपने चेहरे पर लगा लें।
5.करीब 5-10 मिनट के बाद फेस को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
1.खीरे में पानी होता है, इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट रहती है। आप अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए खीरे का उपयोग करना चाहिए।
2.कई बार त्वचा पर रैशेज हो जाते हैं। यह सन बर्न, किसी कीड़े के कटने आदि से हो जाता है। ऐसे में त्वचा पर जलन होने लगती है। अगर आपको भी स्किन में इरिटेशन महसूस हो तो खीरे का रस लगाने से यह कम हो जाएगा।
3.क्या आपके भी आंखों के नीचे सूजन हो जाती है? आप इसके लिए क्या करती हैं? अगर आप इस परेशानी को नेचुरल तरीके से कम करना चाहती हैं तो खीरे का रस लगाएं।
1.2 चम्मच दही
2.2 चम्मच टमाटर का रस
1.सबसे पहले टमाटर का रस निकाल लें।
2.अब एक छोटे से बाउल में 2 चम्मच टमाटर का रस डालें।
3.अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं।
4.इसे मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लें।
1.आपको अपनी स्किन को रोजाना क्लींज करना चाहिए। ऐसा क्लींजर का उपयोग करें जो आपके ऑयली टी जोन को मैटीफाय करें। साथ ही आपके गाल और अंडर आई एरिया को ज्यादा ड्राई भी न करें।
2.अगर आपकी स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है तो आपको स्क्रब भी जरूर करना चाहिए। स्क्रबिंग के लिए आप ओट्स और शहद का उपयोग कर सकती हैं।
3.स्किन को हाइड्रेट रखना भी जरूरी होता है। आप इसके लिए बाजार में मिलने वाली अच्छे मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा घरेलू चीजों की मदद से भी त्वचा को हाइड्रेट कर सकती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.