होम / सर्दियों में फटी एड़िया अब आपको परेशान नहीं करेंगी, ये ट्रिक्स अपनाएं

सर्दियों में फटी एड़िया अब आपको परेशान नहीं करेंगी, ये ट्रिक्स अपनाएं

Rizwana • LAST UPDATED : October 25, 2022, 6:51 pm IST
सर्दियों में फटी एड़िया अब आपको परेशान नहीं करेंगी, ये ट्रिक्स अपनाएं

crack heels

(इंडिया न्यूज़): सर्दियों में पैरों में सबसे ज्यादा असर होता है। यह हर समय ड्राई रहते है और एड़ियों के फटने अधिक संभावना होती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍यों‍कि इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको फटी एड़ियों से छुटकारा पाने और इसे सर्दियों के मौसम के लिए तैयार करने के ट्रिक्‍स बताएंगे। इन ट्रिक्स को अपनाने से फटी एड़ियों और ड्राई पैरों जैसी समस्याओं को दूर रखने में मदद मिलेगी।

जी हां, जब सर्दियों की बात आती है तो सबसे पहली चीज जो हर किसी को करनी चाहिए, वह हाइड्रेशन है। सर्दियों के कारण त्वचा रूखी हो जाती है, त्वचा छिल जाती है और एड़ियां भी फट जाती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप इसे डैमेज होने से बचाने के लिए अच्‍छी मात्रा में मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करें। इन्हें लगाने का सबसे अच्छा समय रात का होता है, जब शरीर रिपेयर मोड में होता है। आइए ऐसे ही कुछ ट्रिक्‍स के बारे में जानें।

एक्‍सफोलिएट

सर्दियों में पैरों की त्वचा छिलने लगती है। यह बैक्टीरिया को आकर्षित करती है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इन डेड स्किन को हटाने के लिए आपको पैरों को एक्सफोलिएट करना चाहिए। एक्सफोलिएशन फटी एड़ियों को साफ और गंदगी से दूर रखने में भी मदद करता है। हालाकि, सावधान रहें और कोमल एक्सफ़ोलीएटर्स का इस्‍तेमाल करें क्योंकि कठोर का इस्‍तेमाल करने से फटी एड़ी से ब्‍लीडिंग हो सकती है।

विधि

  • इसके लिए आप बेसिक चीजों जैसे 1 कप दानेदार चीनी में 1/2 कप नारियल का तेल मिलाकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • कोमल उंगलियों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
  • इसे 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
  • एड़ियों को फटने से बचाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करें

    गर्म पानी में पैरों को सोक करें

  • सोक कार्यात्मक होने के साथ-साथ आराम देने वाले एजेंट भी हैं। ये समस्या ग्रस्त त्‍वचा का इलाज करते हुए स्पा ट्रीटमेंट की तरह काम करते हैं। सर्दियों में पैर हार्ड और रफ हो जाते हैं।

    विधि

  • पैरों को 1/2 घंटे के लिए गर्म पानी में भिगोने से पैरों को मुलायम बनाने में मदद मिलती है।
  • फिर आप डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब और झांवा का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • बस 1 बाल्टी गर्म पानी में 4-5 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मिलाएं।
  • आप 2 बड़े चम्मच साबुन का घोल भी डाल सकती हैं।
  • 30 मिनट तक भीगने के बाद इसे धो लें।
  • सर्दियों में इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
  • ये सारी चीज़ें इस्तेमाल करके आप अपनी एड़ियों को खूबसूरत बना सकेंगे तो ये टिप्स ज़रूर आज़माइए।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT