ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Gluten Free Food: वजन घटाए, एनर्जी बढ़ाए और पाचन को मजबूत बनाए केवल एक चीज, यहा जाने क्या

Gluten Free Food: वजन घटाए, एनर्जी बढ़ाए और पाचन को मजबूत बनाए केवल एक चीज, यहा जाने क्या

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : October 12, 2022, 10:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Gluten Free Food: वजन घटाए, एनर्जी बढ़ाए और पाचन को मजबूत बनाए केवल एक चीज, यहा जाने क्या

वजन घटाने और पाचन को मजबूत बनाने में ग्लूटेन फ्री खाना बेहद लाभकारी है, ग्लूटेन फ्री भोजन से डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है, ग्लूटेन एक प्रोटीन है जो गेहूं और राई में पाया जाता है जिन लोगों को ग्लूटेन से एलर्जी होती है उन्हें गेहूं से बने प्रोडक्ट्स का सेवन नहीं करना चाहिए, आजकल वजन घटाने के लिए भी लोग ग्लूटेन छोड़ देते हैं इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है। चलिए जानते है ग्लूटेन फ्री खाना खाने से क्या-क्या फायदे मिलते है-

ग्लूटेन फ्री खाने के फायदे-

1.वजन घटाए ग्लूटेन फ्री भोजन से वजन तेजी से कम होता है, ग्लूटेन फ्री डाइट में आप जंक फूड या बाहर का खाने से बच जाते है, जिसकी वजह से शरीर अनहेल्दी खाने से बचता है और सीमित मात्रा में ही कैलोरी ले पाता है इस तरह के कई अनाज खाने से वजन कम होता है जैसे मक्का और किनुआ।

2.ऊर्जा को बनाए रखे गेहूं खाने से शरीर में आलस आने लगता है, लेकिन ग्लूटेन फ्री खाने से शरीर में ऊर्जा का स्तर अच्छा रहता है . इस तरह के खाने से शरीर की थकान और सुस्ती दूर हो जाती है और आप फुर्तिला महसूस कर पाते है।

3.पाचन बेहतर बनाए अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं जैसे गैस, कब्ज, पेट फूलना या दस्त रहते हैं तो खाने में ग्लूटेन फ्री चीजें शामिल करें, कई रिसर्च से ये पता चला है कि ग्लूटेन फ्री डाइट से इन समस्याओं में राहत मिलती है।

4.जोड़ों के दर्द में आराम जिन लोगों को सीलिएक रोग होता है यानि ग्लूटेन से एलर्जी होती है उन्हें सूजन और दर्द की समस्या ज्यादा रहती है ऐसे लोगों को जोड़ों का दर्द, घुटनों में दर्द, पीठ में दर्द और कलाई में दर्द होने लगता है, लेकिन ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से इस तरह के दर्द में राहत मिल जाती है।

5.त्वचा में निखार लाए ग्लूटेन से एलर्जी होने पर स्किन पर असर पड़ता है इससे त्वचा पर फफोले पड़ने लगते हैं अगर आप ग्लूटेन फ्री फूड खाते हैं तो इससे फफोले पड़ने की समस्या खत्म हो जाती है और त्वचा भी स्वस्थ बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-Benefits of Kaju: दिल की सेहत का ख्याल रखता है काजू, जानें इससे मिलने वाले ढेरों फायदे

Tags:

DietfitnessfoodHealthweight loss

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT