होम / Live Update / Healthy Veins: शरीर की नस कमजोर होना होता है हानिकारक, इन उपायों से करे मजबूत।

Healthy Veins: शरीर की नस कमजोर होना होता है हानिकारक, इन उपायों से करे मजबूत।

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : September 3, 2022, 2:49 pm IST
ADVERTISEMENT
Healthy Veins: शरीर की नस कमजोर होना होता है हानिकारक, इन उपायों से करे मजबूत।

veins

नसों के द्वारा हमारे शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन का प्रवाह होता है। ऐसे में अगर नसें कमजोर हो जाएं तो इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इसलिए नसों को मजबूत रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आपकी नसें कमजोर हैं तो इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाए कर सकते है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नसे कैसे होगी मजबूत?

नसों को मजबूत करने के लिए स्वस्थ आहार लेना बहुत ही जरूरी है अपने आहार में फाइबर वाली चीजों को शामिल करेँ वहीं आयरन से भरपूर आहार भी जरूरी है इससे आपकी नसे मजबूत रहेगी।

सरसों के तेल की मालिश।

नसों में दर्द या फिर सूजन से छुटकारा पाने के लिए सरसों के तेल की मालिश करें। सरसों तेल की तासीर गर्म होती है इसलिए यह मालिश नसों को मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।

संतुलित आहार।

नसों को मजबूत करने के लिए विटामिन सी वाले आहार जैसे- पाइनएप्पल, संतरा, ब्रोकली अन्य खट्टे फल नसों को मजबूत बनाए रखने में सहायक होते है। इसके अलावा आप अपने आहार में ब्राउन राइस,ओटमील,टमाटर, दालें जैसी चीजों को अवश्य शामिल करें।

 

ये भी पढ़े- Congress President Election: Chaos in Congress regarding the post of President, Madhusudan Mistry will take steps for the party on electoral role.

 

Tags:

health news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT