होम / Home Remedies For High Blood Pressure हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और घरेलू उपाय

Home Remedies For High Blood Pressure हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और घरेलू उपाय

Mukta • LAST UPDATED : January 19, 2022, 12:56 pm IST

Home Remedies For High Blood Pressure

नेचुरोपैथ कौशल
आजकल लोगों की जिंदगी का ढंग काफी बदल गया है। मशीनों पर बढ़ती निर्भरता ने बेशक हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन इससे हमें कई बीमारियां भी मिली हैं। उच्‍च रक्‍तचाप इनमें से एक है। यह बीमारी भले ही छोटी लगती हो, लेकिन हृदयाघात और अन्‍य हृदय रोग होने का यह प्रमुख कारण है। इसे खामोश हत्यारा या साइलेंट किलर भी कहा जाता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि उच्‍च रक्‍तचाप क्या है और इसे कैसे नियंत्रित रखा जाए

उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) क्या है Home Remedies For High Blood Pressure

हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप को साइलेंट किलर या खामोश हत्यारा कहा जाता है क्योंकि व्यक्ति को इस बात का पता ही नहीं चलता है कि उसे उच्च रक्तचाप की शिकायत है और जब कोई हादसा हो जाता है, तब मालूम पड़ता है कि इसकी वजह रक्तचाप का बढ़ना था। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

उच्च रक्तचाप का रोग किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकता है। यह बीमारी स्त्री पुरुष में विभेद नहीं करती। यदि यह रोग एक बार लग जाए, तो ताउम्र पीछा नहीं छोड़ता। इसलिए इसके प्रति सदैव सतर्क रहें। रक्त द्वारा धमनियों पर डाले गए दबाव को ब्लड प्रेशर या रक्तचाप कहते हैं। रक्त दाब की मात्रा हृदय की शक्ति व रक्तसंचार प्रणाली में रक्त की मात्रा और धमनियों की हालत पर निर्भर रहती है।

हाई ब्‍लड प्रेशर के सामान्‍य लक्षण Home Remedies For High Blood Pressure

हाई ब्लड प्रेशर में चक्कर आने लगते हैं, सिर घूमने लगता है। रोगी का किसी काम में मन नहीं लगता। उसमें शारीरिक काम करने की क्षमता नहीं रहती और रोगी अनिद्रा का शिकार रहता है। इस रोग का घरेलू उपचार भी संभव है, जिनके सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने से बिना दवाई लिए इस भयंकर बीमारी पर पूर्णत: नियंत्रण पाया जा सकता है। जरूरत है तो सिर्फ संयमपूर्वक नियम पालन की।

हाई ब्लड प्रेशर के लिए घरेलू उपाय Home Remedies For High Blood Pressure

नमक ब्लड प्रेशर बढाने वाला प्रमुख कारक है। इसलिए हाई बीपी वालों को समुद्री नमक का प्रयोग कम कर देना चाहिए और सिर्फ सेंधा नमक ही लेना चाहिये। लहसुन, ब्लड प्रेशर ठीक करने में बहुत मददगार घरेलू उपाय है। यह रक्त का थक्का नहीं जमने देता है और कोलेस्‍ट्रॉल को नियंत्रित रखता है।
एक बडा चम्मच आंवले का रस और इतना ही शहद मिलाकर सुबह शाम लेने से हाई ब्लड प्रेशर में लाभ होता है।
जब ब्लड प्रेशर बढा हुआ हो तो आधा गिलास मामूली गर्म पानी में काली मिर्च पाउडर एक चम्मच घोलकर 2-2 घंटे के अंतराल पर पीते रहें।

तरबूज के बीज की गिरी तथा खसखस अलग अलग पीसकर बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें।

Home Remedies For High Blood Pressure

इसका रोजाना सुबह एक चम्‍मच सेवन करें।

बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को जल्दी कंट्रोल करने के लिये आधा गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़कर 2-2 घंटे के अंतर से पीते रहें।

पांच तुलसी के पत्ते तथा दो नीम की पत्तियों को पीसकर 20 ग्राम पानी में घोलकर खाली पेट सुबह पिएं।
15 दिन में लाभ नजर आने लगेगा।

हाई ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए पपीता भी बहुत लाभ करता है, इसे प्रतिदिन खाली पेट चबा चबाकर खाएं।

नंगे पैर हरी घास पर 10-15 मिनट चलें।
रोजाना चलने से ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाता है।

सौंफ, जीरा, शक्‍कर तीनों बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें।
एक गिलास पानी में एक चम्मच मिश्रण घोलकर सुबह-शाम पीते रहें।

Home Remedies For High Blood Pressure

पालक और गाजर का रस मिलाकर एक गिलास रस सुबह-शाम पीयें, लाभ होगा।

करेला और सहजन की फ़ली उच्च रक्त चाप रोगी के लिये परम हितकारी हैं।

गेहूं, जौं व चने के आटे को मिलाकर बनाई गई रोटी खूब चबा चबाकर खाएं, आटे से चोकर न निकालें।

ब्राउन चावल उपयोग में लाएं।
यह उच्च रक्त चाप रोगी के लिये बहुत ही लाभदायक भोजन है।

प्याज और लहसुन की तरह अदरक भी काफी फायदेमंद होता है।
इनसे धमनियों के आसपास की मांसपेशियों को भी आराम मिलता है जिससे उच्च रक्तचाप नीचे आ जाता है।

तीन ग्राम मेथीदाना पावडर सुबह-शाम पानी के साथ लें।
इसे पंद्रह दिनों तक लेने से लाभ मालूम होता है।

Home Remedies For High Blood Pressure

Read Also: Benefits Of Hibiscus Flowers : बिजी लाइफस्टाइल में इस्तेमाल करें गुड़हल का फूल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Pune Traffic Police: पीएम मोदी पुणे में भरेंगे हुंकार, रैली के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डायवर्जन -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News
Reservation Row: गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR -India News
बम विस्फोट का आरोप, जेल से पूरी की पढ़ाई, इजरायल में बंद फिलिस्तीनी लेखक को मिला यह पुरस्कार- Indianews
Lok Sabha Elections: ‘भारत को कमजोर करने में कुछ देशों का हाथ’, पीएम मोदी ने कर्नाटक में लगाया बड़ा आरोप -India News
Parineeti Chopra: ‘बस वजन घटाया…’, परिणीति चोपड़ा ने अपनी सबसे बड़ी गलती का किया खुलासा -India News
Ankur Jain: कौन हैं टेक अरबपति अंकुर जैन? जिन्होंने पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड से रचाई शादी- Indianews
ADVERTISEMENT