होम / Home Remedies For Dizziness चक्कर आने पर क्या करें

Home Remedies For Dizziness चक्कर आने पर क्या करें

Mukta • LAST UPDATED : October 22, 2021, 6:56 am IST

नेचुरोपैथ कौशल

(1). अचानक सिर का घूमना,
(2). आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाना,
(3). कुछ नजर नहीं आना,
(4). सारी धरती घूमती सी नजर आना.!
इन सबको ही चक्‍कर आना कहते हैं.!

चक्कर आने के कई कारण हो सकते हैं..
इस लेख में हम आपको बता रहे हैं चक्कर आने पर किये जाने वाले घरेलू उपचारों के बारे में।

चक्कर आने पर घरेलू उपचार के बारे में हम जरूर आपको बताएगें लेंकिन सब से पहले हम यह जान लेते है कि चक्कर आना किसे कहते है।

कभी-कभी किसी को चक्कर आते हैं, थोड़ी देर तक बैठे रहने के बाद जैसे ही उठते हैं, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है।

ऐसा लगता होगा कि चारो ओर की चीजें तेजी से घूम रही हैं।

यह तब होता है, जब मस्तिष्क में रक्त की पूर्ति कम हो जाती है।

रक्तचाप में अचानक कमी से भी यह स्थिति पैदा हो सकती है।

घर में रखी चीजों द्धारा हम इस का उपचार कर सकती है।

जानिये इन उपायों के बारें में-

चक्कर आने पर घरेलू उपचार..
● पकने के बाद सूखी हुई लौकी को डण्ठल की तरफ से काट दें, ताकि अन्दर का खोखलापन दिखाई दे।
अगर सूखा गूदा हो तो उसे निकाल दें।
अब इसमें ऊपर तक पानी भर कर 12 घण्टे तक रखें फिर हिलाकर पानी निकाल कर साफ कपड़े छान लें।
इस पानी को ऐसे बर्तन में भरें, जिसमें आप अपनी नाक डुबो सकें।
नाक डुबोकर जोर से सांस खींचें, ताकि पानी नाक से अन्दर चढ़ जाए।
पानी खींचने के बाद नाक नीची करके आराम करें।
इस उपाय से चक्करआने की समस्या सदा के लिए खत्म हो जाती है।

चक्कर आने पर तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करने से या तुलसी के पत्तों में शहद मिलाकर चाटने से चक्कर आना बंद हो जाता है।

चक्कर आने पर धनिया पाउडर 10 ग्राम तथा आंवले का पाउडर 10 ग्राम लेकर एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें।
सुबह अच्छी तरह मिलाकर पी लें।
इससे चक्कर आने बंद हो जाते है।

सिर चकराने पर आधा गिलास पानी में दो लौंग डालकर उसे उबाल लें और फिर उस पानी को पी लें।
इस पानी को पीने से लाभ मिलता है।

10 ग्राम आंवला,
3 ग्राम काली मिर्च और
10 ग्राम बताशे को पीस लें।
15 दिनों तक रोजाना इसका सेवन करें चक्कर आना बंद हो जाएगा।

जिन लोगों को चक्कर आते हैं उन्हें दोपहर के भोजन के 2 घंटे पहले और शाम के नाश्ते में फलों का जूस पीना चाहिए।
रोजाना जूस पीने से चक्कर आने बंद हो जाएंगे।
लेकिन ध्यान रखें कि जूस में किसी प्रकार का मीठा या मसाला नहीं डालें सदा जूस पियें।
जूस की जगह चाहें तो ताजे फल भी खा सकते हैं।

नारियल का पानी रोज पीने से भी चक्कर आने बंद हो जाते है।

चाय व कॉफ़ी कम पीनी चाहिए।
अधिक चाय व कॉफ़ी पीने से भी चक्कर आते हैं।

20 ग्राम मुनक्का घी में सेंककर सेंधा नमक डालकर खाने से चक्कर आने बंद हो जाते है।

खरबूजे के बीजों को पीसकर घी में भुन लें।
अब इसकी थोड़ी थोड़ी मात्रा सुबह शाम लें, इससे चक्कर आने की समस्या में बहुत लाभ होता है।

(Home Remedies For Dizziness)

Read Also :Panchkedar In Uttarakhand उत्तराखंड में पंचकेदार के नाम से विराजमान है भगवान शिव

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Shani Mantra: शनि देव को इस तरह करें प्रसन्न, मंत्र के उच्चारण से मिलेगा आशीर्वाद
Israel Hamas war: दक्षिण गाजा के अस्पतालों में बचा है सिर्फ तीन दिन का ईंधन, WHO ने दी चेतावनी -India News
Cyber Fraud: ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों पर सरकार ने कसा शिकंजा, 300 से ज्यादा मोबाइल नंबर किए ब्लॉक -India News
Serum Institute: कोविशील्ड के साइड इफेक्ट पर सीरम इंस्टीट्यूट ने दी प्रतिक्रिया, जानिए कंपनी ने क्या कहा? -India News
Kerala: अमेरिका में केरल के बिशप का निधन, कार की चपेट में आने से हुआ हादसा -India News
IPL 2024: LSG की हार से मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन टीमों की उम्मीदें भी धूमिल -India News
Maharashtra: नासिक में दिल झकझोर देने वाली घटना, महिला ने बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान -India News
ADVERTISEMENT