ADVERTISEMENT
होम / Live Update / बच्चों में डायबिटीज के लक्षणों की इन 5 तरीकों से करे पहचान Symptoms Of Diabetes

बच्चों में डायबिटीज के लक्षणों की इन 5 तरीकों से करे पहचान Symptoms Of Diabetes

BY: Mehak Jain • LAST UPDATED : April 25, 2022, 1:08 pm IST
ADVERTISEMENT
बच्चों में डायबिटीज के लक्षणों की इन 5 तरीकों से करे पहचान Symptoms Of Diabetes

Symptoms Of Diabetes

Symptoms Of Diabetes : डायबिटीज की बीमारी इस समय देखा जाये तो हर दूसरे व्यक्ति को हो रही है। लेकिन बच्चो के लिए इस बीमारी का होना बहुत खतरनाक है। क्या आपने कभी सोचा है बच्चो में इस बीमारी के होने का असली कारण क्या है। बच्चों के गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल से भी इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। इस बीमारी के चलते बच्चे के पैनक्रियाज में पूरी तरह से इंसुलिन का उत्पादन नहीं हो पाता। जिसके कारण ब्लड शुगर को एनर्जी में बदलने के लिए परेशानी हो सकती है। यदि इन कुछ चीज़ो को शुरुआत में ही पकड़ लिया जाये तो बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है। आइये जानते है आप कैसे बच्चे के शरीर में डायबिटीज के लक्षण का पता लगा सकते है।

शरीर में हर समय थकान महसूस होना

Symptoms Of Diabetes

डायबिटीज की समस्या से ग्रस्त बच्चे को शरीर में ऊर्जा की कमी होती है। जिसकी वजह से उसका शरीर हर समय थका हुआ महसूस कर सकता है। सुस्ती, आलस्य, नींद ये लक्षण बच्चे में डायबिटीज के कारण दिख सकते हैं। इसके कारण आपका बच्चा किसी फिजिकल एक्टिविटी में भी भाग नहीं ले पाता। जिसके कारण उसके स्वभाव में भी फर्क दिखाई दे सकता है।

हर समय मुंह का सुखना

Symptoms Of Diabetes

यदि बच्चा बार-बार पेशाब जाएगा तो उसे प्यास भी ज्यादा लगेगी। प्यास लगने के कारण बच्चे का मुंह भी सूखा हुआ लगता है। ऐसे में आपके बच्चे के शरीर में तरल पदार्थों की कमी हो जाती है। जिसकी वजह से अक्सर उनका मुंह सुखा हुआ रहता है।

बार-बार बाथरुम जाना

Symptoms Of Diabetes

इस बीमारी से ग्रस्त होने वाले बच्चे का पहला लक्षण यह है कि उसे पेशाब बहुत आता है। इन बच्चों को जरुरत से ज्यादा पेशाब आता है। शोध के मुताबिक,ब्लड शुगर बच्चे के शरीर में मौजूद सेल्स से पानी खिंचती है। जिसके कारण बच्चे को बहुत प्यास लगती है। ज्यादा पानी पीने के कारण बच्चे को पेशाब भी बहुत आता है। कई बार तो बच्चों का पेशाब इतना बढ़ जाता है कि वो बिस्तर गिला करना शुरु कर देते हैं।

बच्चे का वजन घटना

Symptoms Of Diabetes

भूख बढ़ने के और भी कारण हो सकते हैं, लेकिन यदि आपका बच्चा जरुरत से ज्यादा खाना खा रहा है और फिर भी उसका वजन बढ़ता ही जा रहा है तो ये भी डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है। इस दौरान भोजन शरीर में ज्यादा तो है लेकिन शरीर उस ऊर्जा का प्रयोग नहीं कर पाता और बच्चे का वजन घटना शुरु हो जाता है।

बहुत ज्यादा भूख लगना

Symptoms Of Diabetes

कभी-कभार बच्चे ज्यादा खाना-खाने लगते हैं। जिससे माता-पिता अक्सर खुश हो जाते हैं। लेकिन यदि बच्चा जरुरत से ज्यादा भोजन खा रहा है तो वो डायबिटीज का शिकार भी हो सकता है। इस बीमारी में उन्हें खाना-खाने के बाद भी भूख लगती रहती है। इसका कारण होता है कि बच्चे का शरीर खाए हुए भोजन से निकलने वाली ऊर्जा का प्रयोग नहीं कर पाता। जिससे बच्चे ज्यादा भोजन का सेवन कर सकते हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें :  Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

diabetesSymptoms Of Diabetes

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT