होम / Kareena Kapoor Diet Plan: करीना कपूर इस डाइट से रखती है खुद को फिट एंड खूबसूरत

Kareena Kapoor Diet Plan: करीना कपूर इस डाइट से रखती है खुद को फिट एंड खूबसूरत

Divya Gautam • LAST UPDATED : April 11, 2023, 5:52 pm IST

Kareena Kapoor Diet Plan: करीना कपूर खान के डाइट प्लान की ख़ास बात यह है कि न तो वे अपने आपको लम्बे समय तक भूखा रखती हैं और न ही मुश्किल से किए जाने वाले व्यायाम करती हैं। रुजुता दिवेकर के अनुसार करीना कपूर एक तय समय पर अपना रोज़ का सुबह का नाश्ता  दोपहर का भोजन, और रात का खाना  खाती हैं व नियमित रूप से कसरत करती हैं।

करीना एक दिन में लगभग पाँच बार तय मात्रा में भोजन करती हैं, करीना कपूर द्वारा फ़ॉलो किया जाने वाला डाइट चार्ट बाक़ी महिलाओं के लिए डाइट चार्ट का भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तो आइए जानते हैं कैसा है करीना कपूर का दिनभर का डाइट प्लान।

1.सुबह का नाश्ता 

करीना कपूर अपने दिन की शुरुआत विटमिन और खनिजों के पोषण से भरपूर भीगे हुए बादाम और केलों के साथ करती हैं। करीना रोज़ सुबह व्यायाम करने से पहले क़रीब 9 से 10 बजे के बीच या तो मुठ्ठी भर भीगे हुए बादाम खाती हैं या फिर एक-दो केले।

2.दोपहर का भोजन 

करीना कपूर अपने लंच में पापड़ या अचार के साथ दही-चावल खाना पसंद करती हैं। अन्य दिनों में वे रोटी के साथ पनीर की सब्ज़ी या दाल का सेवन करती हैं जो कि प्रोटीन से भरपूर होते हैं। करीना अपना लंच दोपहर को लगभग 12 बजे करती हैं जो कि पाचन क्रिया की दृष्टि से भी लंच के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है।

3.मिड-मील स्नैक

ये करीना कपूर के दिन का तीसरा मील होता है जिसे वो दोपहर को 2 से 3 बजे के बीच में लेना पसंद करती हैं। अपने मिड-मील स्नैक में करीना या तो कटे हुए पपीते, या फिर मूँगफली और भुने हुए मखानों को शामिल करती है। ये सभी खाद्य पदार्थ शरीर में पोषक तत्वों की आपूर्ति करने के साथ-साथ फ़ाइबर के भी अच्छे स्रोत होते हैं।

4.ईवनिंग स्नैक

दिन भर काम करने के बाद करीना शाम के समय 5-6 बजे के बीच ताज़े मौसमी फलों जैसे मौसमी या लीची का सेवन करना पसंद करती हैं। शाम के समय भी फलों का शेक पीना ही पसंद करती हैं फलों के शेक के साथ करीना घर पर ही भुने हुए चिवड़े खाना पसंद करती हैं। इसके अलावा करीना समय-समय पर अपने ईवनिंग स्नैकस में नींबू पानी, छाछ, दही के साथ सूखे मेवे और नारियल पानी को भी शामिल करती हैं जो उन्हें हाईड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।

5.रात का खाना 

करीना रात का खाना लगभग आठ बजे खाती हैं जिसमें वे अक्सर रायते के साथ वेज़िटेबल पुलाव लेती हैं। इस तरह का भोजन उन्हें विभिन्न खनिज पदार्थों के साथ-साथ कैल्शियम और विटामिन भी प्रदान करता है। करीना अपने रात के खाने में अलग-अलग दिनों में दही और पालक की रोटी व दाल-चावल को भी शामिल करती हैं। ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि करीना अपने आहार में किसी भी रूप में घी लेने से बचती हैं और शायद यही उनके फ़िट रहने का सबसे बड़ा राज भी है।

ये भी पढ़ें- Kiara Advani: इस खास डाइट को फॉलो करती हैं कियारा आडवाणी, फिश से लेकर सेब-पीनट बटर का करती है सेवन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chanakya Niti: मुसीबत में संचित धन ही आता है काम, जानिए क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य-Indianews
Paytm President Resigns: पेटीएम के सीओओ और चेयरमैन भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों को बताया वजह -India News
Wedding Dance Video: शादी में हरियाणवी गाने पर डांस करने से मां ने लड़की को रोका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Viral Video: दादी की उम्र की महिला से इश्क लड़ाता 19 साल का लड़का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल-Iandianews
Elvish Yadav: सांपो के जहर मामले के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, एल्विश यादव पर-Indianews
रोजाना चैन और सुकून की नींद लेने के लिए, रात में सोने से पहले इन फूड्स और ड्रिंक्स का करें सेवन -Indianews
PM Modi in Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो का चुनावों पर कितना होगा असर, जानें जनता की राय- Indianews
ADVERTISEMENT