ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Natural Treatment Of Diabetes : मधुमेह के सरल सफल एवं प्राकृतिक उपचार..

Natural Treatment Of Diabetes : मधुमेह के सरल सफल एवं प्राकृतिक उपचार..

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 26, 2021, 6:55 am IST
ADVERTISEMENT
Natural Treatment Of Diabetes : मधुमेह के सरल सफल एवं प्राकृतिक उपचार..

Natural Treatment Of Diabetes

Natural Treatment Of Diabetes

नेचुरोपैथ कौशल

मधुमेह की सरल सफल एवं सफल प्राकृतिक उपचार..
यह चिकित्सा मधुमेह मे जरूर लाभ करती है।
बहुत ही आसानी से बन जाती है परंतु बहुत प्रभावशाली है।

विजयसार (Natural Treatment Of Diabetes)

यह एक बड़ा पेड़ है जो मध्य प्रदेश से लेकर पूरे दक्षिण भारत मे पाया जाता है।
इसकी लकड़ी के टुकड़े हर जड़ी बूटी बेचने वाले पर आसानी से मिल जाते है।
इसकी लकड़ी का रंग हल्का लाल रंग से गहरे लाल रंग का होता है।

प्रयोग का तरीका.. (Natural Treatment Of Diabetes)

  • लगभग 500 ग्राम विजयसार की लकड़ी के टुकड़े बाजार से ले आए।
  • ध्यान रहे घुन ना लगा हो।
  •   इसे लाकर सूखे कपड़े से साफ कर ले।Also Read : ई-सिगरेट से बढ़ती है ब्लड क्लॉटिंग, इसे होता हैं दिल को खतरा
  • यदि टुकड़े बड़े है तो उन्हे तोड़ कर छोटे (गेहूं /चने के आकार के) टुकड़े बना ले।
  • 1 छोटे चम्मच से 5 छोटे चम्मच तक ले।
  •  1 कप से 2 कप तक पानी मे रात को डाल दे।
  •  अच्छे परिणाम के लिए मिट्टी के बर्तन का प्रयोग करे।
  • सुबह यह पानी गहरे लाल रंग का हो जाएगा।
  •  सुबह छान कर खाली पेट यह पानी पी ले।
  •  बचे हुए टुकड़ो को दोबारा उतने ही पानी मे डाल दे।
  • शाम को इस पानी को उबाल कर छान ले।
  • फिर इसे ठंडा होने पर पी ले।

विजयसार की मात्रा रोग के अनुसार कम या अधिक कर ले। (Natural Treatment Of Diabetes)

Also Read : आहार को उपचार बनाओ, थाइरोइड से मुक्ति पाओ

  • अँग्रेजी दवाई को एक दम बंद ना करे।
  • धीरे धीरे कम कर दे।
  • जो इंस्युलीन के इंजेक्शन प्रयोग करते है वह 1 सप्ताह बाद इंजेक्शन की मात्रा कम कर दे।
  • हर सप्ताह मे इंस्युलीन की मात्रा 2-3 यूनिट कम कर दे।
  • प्रत्येक मधुमेह के रोगी को 15 दिन मे 1 बार पेट साफ की दवाई जरूर लेनी चाहिए।
  •  मधुमेह के रोगी को जेब मे कुछ टाफिया या मीठे बिस्कुट हमेशा रखने चाहिए।
  • यदि चक्कर आए तो 1-2 टॉफी या बिस्कुट तत्काल खा ले।
  • यह किसी को भी हानि नहीं करता केवल लाभ ही करता है.!

Also Read : बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के घरेलू नुस्खे

Also Read :  हेपेटाइटिस पीलिया का इलाज

Connect With Us : Twitter Facebook 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT