ADVERTISEMENT
होम / Live Update / नोवा यूनिवर्सिटी लिस्बन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में बीयर को सेहत के लिए बताया लाभदायक

नोवा यूनिवर्सिटी लिस्बन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में बीयर को सेहत के लिए बताया लाभदायक

BY: Sachin • LAST UPDATED : July 6, 2022, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT
नोवा यूनिवर्सिटी लिस्बन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में बीयर को सेहत के लिए बताया लाभदायक

Nova University Lisbon Scientists Research as Beer is Beneficial for Health

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: एक रिसर्च के अनुसार, बीयर पीने से हमारे पेट में बहुत से अच्छे बैक्टीरिया का लेवल बढ़ता है। जो शरीर को तंदुरुस्त रखें में मदद करते है। यदि आप रोजाना एक बीयर पीते है तो अपके सेहत के लिए ये लाभदायक हो सकती है। जिसका दावा पुर्तगाल की नोवा यूनिवर्सिटी लिस्बन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में किया है। उन्होने बताया की यदि हम रात के खाने के साथ एक बीयर पीते है। तो इसके सेवन से पेट में अच्छे बैक्टीरिया पैदा होते है। जिसका हमारे शरीर को फायदा होता है। वो एल्कोहोलिक और नॉन-एल्कोहोलिक बीयर दोनों से होता है।

किड़नी में पथरी की समस्या हो तो करे बीयर का सेवन

भारत में पथरी की समस्या आम बात हो गई है। किसी न किसी को यह समस्या हो सकती है। जिसे हम अनेको दवाईयों के सेवन करने के लिए मजबूर होते है। कुछ लोगो को ज्यादा समस्या होने के कारण ऑप्रेशन करवाने तक की नोबत आ जाती है। इन सभी के लिए बीयर लाभ दायक है। पथरी की समस्या होने पर हमें हर रोज एक बीयर पीने से कुछ ही दिनो में पेशब के जरिए बाहर निकल जाती है। जिसके सेवन से हमें पथरी का खतरा कम होता है।

हार्ट की समस्या में बीयर के फायदे

Nova University Lisbon Scientists Research as Beer is Beneficial for Health

हमारे शरीर में कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाने से और अन्य वसा-युक्त पदार्थों के जमने से हमें हार्ट की समस्या बढ़ जाती है। अमेरिका के पेंसिलवेनिया की एक यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च में सामने आया है की हार्ट के मरीजों को रोजाना एक बीयर पीनी चाहिए। जिसके सेवन से हमें हार्ट की समस्या कम हो सकती है।

हड्डियों को विकसित करने में है मदद्गार

किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन करना हमारे शरीर के लिए हानि कारक हो सकता है। यह बात बियर पर भी लागू होती है। इसमे पाए जाने वाले सिलिकॉन तत्व भरपूर मात्रा में होता है। जो हमारी हड्डियों को विकसित करता है। लेकिन, मैसाचूसिट्स की एक यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च बताती है। जिसके चलते यदि हम हफ्ते में एक या दो बार बीयर पीते है तो यह हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है। और इसके ज्यादा सेवन से हमें हड्डियों के टूटने का भी डर बना रहता है।

डायबिटीज के मामले में सुरक्षा ही बचाव है

डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारी को काट तो नही सकते लेकिन इसको कंर्टोल कर सकते है जिसके लिए हम अनेको दवाईयों का सेवन करते है। इसी दौरान यदि हम एक से दो ग्लास बियर पीते हैं। जिससे हमारे शरीर में डायबिटीज होने की आशंका 25% तक कम हो जाती है। इसके सेवन से इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाती है, जो डायबिटीज रोकने में मदद करती है। लेकिन इंडिया न्यूज़ इस तरह के नशीले पदार्थो का सेवन करने की राय नहीं देता यदि इसका दवाई के रूप में प्रयोग किया जाये तो ये शरीर के लिए काफी लाभदायक है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT