होम / Shahnaz Husain Tips : दिवाली में लाएं चेहरे पर सोने सा निखार

Shahnaz Husain Tips : दिवाली में लाएं चेहरे पर सोने सा निखार

India News Editor • LAST UPDATED : October 25, 2021, 11:50 am IST
ADVERTISEMENT
Shahnaz Husain Tips : दिवाली में लाएं चेहरे पर सोने सा निखार

Shahnaz Hussain Tips: Bring a golden glow on your face in Diwali 

Shahnaz Hussain Tips: Bring a golden glow on your face in Diwali 

- Shahnaz Hussain Tips

– Shahnaz Hussain

दिवाली का  त्यौहार शुरू हो चूका है स्वभाभिक है की दीपों के इस त्यौहार में आप भी रंगों की तरह दमकना चाहती है। दिवाली  में हम   घर बाहर  सभी जगह को सुन्दर बनाने तथा सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। दिवाली के त्यौहार में घर की सफा। डेकोरेशन ,लाइटिंग तथा शॉपिंग की ज्यादा जिम्मेदारी महिलाएं ही निभाती हैं। रौशनी और उल्हास के इस त्यौहार की घरों को सजाने तथा नए परिधान खरीदने की तैय्यारियाँ हालाँकि एक महीना पहले से ही करना शुरू कर देते हैं लेकिन बाकि तैयारियों की वजह से महिलाएँ अपने सौन्दर्य की अनदेखी कर बैठती हैं जिसकी बजह से पावन दिन पर आप बूझे तथा थके से दिखते हैं। लेकिन अगर आप बाकि तैयारियों के साथ ही अपनी त्वचा,बालों तथा बाहरी लुक पर ध्यान दें  तो इस पावन त्यौहार का मजा कई गुणा बढ़ जायेगा तथा इस पावन दिन को पूरे उत्साह के साथ आप  बाकी लोगों के साथ खुशनुमा माहौल में हँसते खेलते मनाएंगी जिससे यह दिन  यादगार बन जायेगा। आपको महज कुछ सौन्दर्य साब्धानियाँ अपनानी होंगी तथा बाजार के महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू ऑर्गनिक प्रसाधनों का उपयोग करना होगा जोकि आपकी बाटिका तथा किचन कैबिनेट में मौजूद हैं /इस अबसर पर परम्पारिक घाघरा –चोली, साड़ी , कुर्ता, सलवार के साथ आर्गेनिक सौन्दर्य प्रसाधनों से आपके सौन्दर्य को चार चाँद लग जायेंगे तथा आप इस खास दिन आकर्षण का केंद्र बन जाएँगी।

  •  घरेलु आर्गेनिक नुस्खे अपनाकर न केवल आप त्यौहार में अपनी रंगत निखार कर  इस उत्सव की आभा बढ़ा सकती हैं बल्कि आपके चेहरे का आकर्षण त्यौहार में चार चाँद लगा सकता है।
    दिवाली के साथ साथ मौसम भी करवट लेता है। इस मौसम में ठंडक बढ़ जाने से दिनों दिन वातावरण में आद्रर्ता की कमी  आनी शुरू हो जाती है जिससे त्वचा में रूखापन आना शुरू हो जाता है
    आपके होंठ ,चेहरे ,त्वचा तथा बालों पर ठंडक की मार साफ़ झलकने लगती है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फ़बारी के साथ ही त्वचा का प्रकृति संतुलन बिगड़ना  शुरू  हो  गया  है तथा त्वचा में रूखापन आने के साथ ही त्वचा में चकते ,फोड़े ,फुन्सिया ,मुहांसे पैदा हो जाते हैं तथा बाल रूखे सूखे होकर बेजान तथा निर्जीव लगने लगते है। इसलिए त्वचा में नमी बनाए रखना अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है। इस मौसम में सामान्य तथा सूखी त्वचा को जैल के साथ दिन में दो बार साफ करना चाहिए। क्लीनजर से त्वचा की हल्के तरीके से मालिश कीजिए तथा विषैले एवं गन्दे पदार्थो को गीले काॅटन वूल से हटा दीजिए।इसके बाद त्वचा पर काॅटनवूल के मदद से गुलाब जल तथा त्वचा टानिक का प्रयोग कीजिए
    आज कल  वजह में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर रहा है  तथा  वातावरण में रासायनिक वायु प्रदूषण, गन्दगी तथा कालिख एवं मैल विद्यमान रहती है। इन सबसे त्वचा सम्बन्धी  विकार पैदा होते है। शहरों में रहने वाली महिलाओं को रात्रि में अपने अंगों की सफाई  आवश्यक रूप से करनी चाहिए। रात्रि में सभी प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन शरीर में हटा देने चाहिए क्योंकि इनसे त्वचा में रूखापन आ जाता है तथा त्वचा का प्राकृतिक अम्लीय-क्षारीय संतुलन भी बिगड़ जाता है जिससे त्वचा में चकते, मुंहासे, पफोड़े, पफुन्सियों आदि पैदा हो जाती है।
  • हालाँकि मौसम में ठण्डक जरूर आ गई है लेकिन दिन का तापमान 30  डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। यदि आप कामकाजी महिला हैं तथा दिन भर खुले वातावरण में सफर करती हैं तो सुबह  घर से बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन का उपयोग कीजिए तथा यदि आप घर के अन्दर रह रही है तो त्वचा पर माइस्चराईजर का उपयोग कीजिए। आज कल बाजार में माइस्चराईजर क्रीम तथा तरल रूप में उपलब्ध् है। रूखी त्वचा के लिए रात्रि में क्लीजिंग के बाद नरीशिंग/पौषक लगाकर इसे पूरे चेहरे पर मल लीजिए तथा बाद में काॅटनवूल की मदद से इसे साफ कर लीजिए। जिसके बाद आप त्वचा पर सीरम लगा लीजिए। तैलीय त्वचा को भी माइस्चराईजर की जरूरत होती है। अगर तैलीय त्वचा पर क्रीम लगाई जाए तो कील मुंहासे उभर आते है।

तैलीय त्वचा में नमी प्रदान करने के लिए एक चम्मच शुद्ध गलीसरीन में 100 मिली लीटर गुलाब जल मिलाऐं। इस मिश्रण को फ्रिज  में एयरटाईट जार में रखे।
इस मिश्रण को क्लीनजिंग के बाद उपयोग कीजिए। उससे त्वचा में तैलीयपन की बजाय नमी का प्रभाव आता है।

त्वचा को साफ  करने के लिए दूध् या फेसवॉश का उपयोग करें

फेसिअल स्क्रब से चेहरे की त्वचा में लालिमा तथा चमक आती है। हफ्रते में दो बार फेसिअल स्क्रब का उपयोग करना चाहिए।

  • पीसे हुए बादाम या चावल पाऊडर को दही तथा थोड़ी सी हल्दी में मिलाईए।
  • आप इसमें सूखा तथा पाऊडर संगतरा व नींबू के छिलके मिला लीजिए।
  • इसे चेहरे पर लगाकर चेहरे की हल्की अहिस्ता से मालिश कर लीजिए तथा बाद में कुछ समय बाद चेहरे को ताजे पानी से धे डालिए।
  • दिन में घर में बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगा लीजिए।
  • आप अपनी त्वचा की प्रकृति के अनुसार सनस्क्रीन लोशन या क्रीम को उपयोग में ला सकती है। आपको दिन में क्रीम, पौषाहार तथा रात्रि में भी रात्रि क्रीम तथा सीरम का उपयोग करना चाहिए।

प्रतिदिन चेहरे पर 10 मिनट तक शहद लगाईए (Shahnaz Husain Tips)

दीवाली त्यौहार अपने साथ सर्द ऋतू की सौगात लाती है।

  • प्रतिदिन चेहरे पर 10 मिनट तक शहद लगाईए तथा बाद में इसे ताजा स्वच्छ जल से धो डालिए।

यदि आप के घर में घृतकुमारी या एलोवेरा का पौधा लगा है तो इसकी आन्तरिक हिस्से की पत्तियों में विद्यमान जैल को चेहरे पर नमी तथा ताजगी प्रदान करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

शहद में एक चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच सूखा दूध् का पाऊडर मिलाईए (Shahnaz Husain Tips)

  • आधा चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच सूखा दूध् का पाऊडर मिलाईए।
  • इन सबका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लीजिए तथा 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो डालिए।
  • यह मिश्रण सूखी तथा सामान्य दोनों प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक साबित होता है मेयोनेज या अण्डे का योक
  • चेहरे पर लगाने से सभी प्रकार की त्वचा में सूखेपन से राहत मिलती है।

सप्ताह में दो बार बालों की  तेल से ट्रीटमेंट करें।

जैतून का तेल (Shahnaz Husain Tips)

  • जैतून के तेल को गर्म करके इसे बालों तथा खोपड़ी पर मालिश करें
  • इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबोए तथा पानी को निचोडने के बाद तोलिए को सिर पर पगड़ी की तरह पांच मिनट तक लपेट लें।
  • इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं तथा इस प्रक्रिया से बालों तथा खोपड़ी पर तेल को सोखने में आसानी होती है।

अण्डे का सफेद हिस्सा तैलीय बालों को प्राकृतिक क्लीनजर का अदभुत कार्य करता है। इसके प्रोटिन तत्वों से शरीर को सुदृढ करने में प्रभाव मदद मिलती है।

  • अण्डे में सफेद हिससे को बालों को शैम्पू करने से आधा घण्टा पहला लगा लीजिए।
  • बालों को पोषण प्रदान करने के लिए अण्डे के योक से खोपड़ी को हल्की-हल्की मालिश कीजिए तथा इसे आध घंटा तक रहने दीजिए तथा बाद में बालों को ताजे स्वच्छ पानी से धो डालिए।
  • इससे बाल मुलायम हो जाते है।

यदि आप दीवाली त्यौहार को यादगार बनाने के लिए घर में कड़ी मेहनत कर रही है तो आपको कुछ टिप्स कापफी मददगार साबित हो सकते है।

  • त्यौहार में पहले आप नरव प्रसाध्न तथा पादचिकित्सा अवश्य कर लीजिए।
  • वास्तव में हाथ तथा पांवों को गर्म पानी में डुबोने के बाद क्रीम से मसाज कर लीजिए ताकि त्वचा कोमल तथा मुलायम बन जाए।
  • हाथों के सौंदर्य के लिए उन्हें चीनी तथा नींबू जूस से रगड़ लें।
  • दीवाली त्यौहार से पहले वैक्सिंग तथा थ्रेडिंग की ओर भी हल्का सा ध्यान देना न भूले।
  •  शहद को अण्डे के सफेद पदार्थ में मिलाइए तथा इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे स्वच्छ जल से धो डालिए।

    जिनकी त्वचा अत्यध्कि खुशक है (Shahnaz Husain Tips)

  • वह आधा चम्मच शहद में बादाम तेल तथा ड्राई मिल्क पाऊडर मिला ले तथा इसका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा लें।
  • इस पेस्ट को आध घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दे तथा बाद में पानी से धो  डाले।
  • चेहरे को धोने  के बाद गुलाब जल में काटनवूल पैड को भिगो कर चेहरे को काटनवूल पैड से साफ कर लें।

हाथों तथा नाखूनों के सौंदर्य के लिए (Shahnaz Husain Tips) 

  • बादाम तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा क्यूटीकल की मालिश करें।
  • इसे 15 मिनट तक लगे रहने के बाद गीले तौलिए से धे डाले।

    तीन चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच गलीसरीन तथा नींबू जूस बना लीजिए।इसे हाथो तथा पांवों पर लगाकर आध घंटा तक लगा रहने दीजिए तथा इसके बाद ताजे सादे जल से धो  डालिए।

यदि आपके बाल नीरस पड गए है (Shahnaz Husain Tips)

  • तो उनकी शैम्पु से पहले कंडीशनर कर लें।
  • एक चम्मच सिरके को शहद में मिलाकर एक अंडे में मिला लीजिए।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लीजिए तथा इस मिश्रण को अपनी खोपड़ी में लगा लीजिए तथा बाद में सिर को गर्म तोलिए से 20 मिनट तक ढांप लीजिए
  • तथा इसके बाद बालों को ताजे ठण्डे पानी से धो डालिए।
  • इससे आपके बाल चमकदार तथा सुन्दर दिखेंगे।

प्रयोग में लाई जा चुकी चाय पत्तियों (Shahnaz Husain Tips)

  • प्रयोग में लाई जा चुकी चाय पत्तियोंको उबालकर कम से कम 4 कम चाय पानी बना लीजिए तथा इसे ठण्डा करने के बाद इसमें नींबू जूस मिलाकर इसका उपयोग कर लीजिए।

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

G20 में चमके PM Modi, कनाडा के Justin Trudeau को नहीं मिला भाव, फोटो में 5 बड़े नेताओं की बेइज्जती?
G20 में चमके PM Modi, कनाडा के Justin Trudeau को नहीं मिला भाव, फोटो में 5 बड़े नेताओं की बेइज्जती?
बढ़ते पॉल्यूशन से बच्चों में बढ़ रहा ऑटिज्म, जानें क्या है इस खतरनाक बीमारी के लक्षण
बढ़ते पॉल्यूशन से बच्चों में बढ़ रहा ऑटिज्म, जानें क्या है इस खतरनाक बीमारी के लक्षण
Netanyahu हीरो से बने ‘हैवान’…अपनों ने भी मोड़ा मुंह, हमास से अकेले कैसे लड़ेंगे इजरायली नेता?
Netanyahu हीरो से बने ‘हैवान’…अपनों ने भी मोड़ा मुंह, हमास से अकेले कैसे लड़ेंगे इजरायली नेता?
पहले लड़के को लिया गोद, फिर महिला ने उसी से बनाए संबंध;  यूपी से हैरान कर देने वाला मामला
पहले लड़के को लिया गोद, फिर महिला ने उसी से बनाए संबंध; यूपी से हैरान कर देने वाला मामला
Uttarakhand: चारधाम यात्रा का समापन, गद्दीस्थलों पर विराजमान रहेंगे भगवान
Uttarakhand: चारधाम यात्रा का समापन, गद्दीस्थलों पर विराजमान रहेंगे भगवान
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम, कॉमेडियन को काम ना मिलने की आई नौबत
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम, कॉमेडियन को काम ना मिलने की आई नौबत
दूल्हे ने तोड़ी जयमाल, दुल्हन का भी नहीं रहा होश…अचानक मचा ऐसा हुड़दंग कि चल गए लात-घूंसे तक, वायरल वीडियो ने उड़ा दिए सबके होश
दूल्हे ने तोड़ी जयमाल, दुल्हन का भी नहीं रहा होश…अचानक मचा ऐसा हुड़दंग कि चल गए लात-घूंसे तक, वायरल वीडियो ने उड़ा दिए सबके होश
दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण का असर, यूपी-बिहार आने वाली ट्रेन-फ्लाइट्स रद्द
दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण का असर, यूपी-बिहार आने वाली ट्रेन-फ्लाइट्स रद्द
सीएम यादव ने टैक्स फ्री करी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सबको देखने की दी सलाह
सीएम यादव ने टैक्स फ्री करी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सबको देखने की दी सलाह
पटना HC ने शिक्षकों की ट्रांसफर/पोस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए क्या हुआ अदालत में
पटना HC ने शिक्षकों की ट्रांसफर/पोस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए क्या हुआ अदालत में
ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर, 2 ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 19 लोग घायल
ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर, 2 ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 19 लोग घायल
ADVERTISEMENT