होम / ऑयली फूड खाने के बाद इन चीजों का करें सेवन, होगा फायदेमंद

ऑयली फूड खाने के बाद इन चीजों का करें सेवन, होगा फायदेमंद

Neha Goyal • LAST UPDATED : July 7, 2022, 5:20 pm IST

इंडिया न्यूज़, Things to do After Eating Oily Food : जब आप कई बार जरूरत से ज्यादा ऑयली फूड खा लेते है और खाने के बाद बहुत परेशान होते है। तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए। ऑयली फूड खाने से दिल से जुड़े रोग, कोलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर जैसी समस्याएं भी बहुत सारे लोगों को होती है और ये बीमारी लोगों को बहुत जल्दी ही घेरने लगती हैं। आपको पता ही होगा की ऑयली फूड खाने में बहुत टेस्टी लगता है और यह आपके मोटा और वज़न बढ़ने का कारण बी बन सकता है। ऐसे में आइए जानिए की वो कौन सी बातें है। जिनका ध्यान ऑयली फूड खाने के बाद रखना चाहिए।

गर्म पानी पीये

जब भी आप ऑयली खाते है उसके बाद गुनगुना पानी पीने से डाइजेशन अच्छा बना रहने के साथ खाना भी जल्दी पचने में आपकी मदद मदद करता है और सेहत ठीक बनी रहती है।

डिटॉक्स ड्रिंक पिएं

Health Food benefits of health food

ऑयली फूड खाने के बाद डिटॉक्स ड्रिंक जरुर पीनी चाहिए। यह आपके शरीर में जमा होने वाले विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालकर वजन को कम करने में भी मदद करती है। इसके लिए जब भी आप ऑयली खाने का सेवन करें तब एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस पिएं।और इससे इससे शरीर का मोटापा कम होता है और इम्यूनिटी स्ट्रॉग बनी रहती है।

सैर पर जाएं

Health Food benefits of health food

जब भी आप ऑयली खाना खाते है खाने के बाद कम से कम 30 मिनट की वॉक जरूर करें। वॉक करने से डाइजेशन सही रहता है और पेट भी हल्का महसूस होता है और नींद भी अच्छी आती है।

खाने में शामिल करें फल और सब्जी

Health Food benefits of health food

ऑयली खाना बहुत ही हानिकारक होता है सेहत के लिए जिससे आपको बहुत मुश्क्किलों का सामना करना पड़ता है, जैसे पेट में कब्ज़ की समस्या हो सकती है। ऑयली को कम करे और फल और सब्जी का सेवन करने से शरीर को विटामिन, फाइबर और जरूरी खनिज तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं। इससे बचने के लिए आप अपने सुबह के नाश्ते में कम से कम एक कटोरी ड्राई फ्रूट्स और फलों का सेवन जरुर करें। और खाने में सलाद और हरी सब्जियों को शामिल करना न भूलें।

ठंडी चीजों का सेवन न करें

हमेशा इस बात का ध्यान रखे की ऑयली खाना खाने के बाद कभी भी ठंडी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे पेट ही नहीं लीवर भी काफी प्रभावित होता है। इसके अलावा ऐसा करने से खाने को पचाने में भी काफी मुश्किल होती है। और पेट को पारा होता है।

बिस्तर पर थोड़ी देर बाद लेटे

जब भी आप ऑयली खाना खाते है और बहुत में हैवी हो जाता है। इसलिए रात के डिनर और सोने से पहले आप दो या तीन घंटे का गेप दे इससे के होगा की आपका खाना अच्छे से पच जायगा।

ये भी पढ़े : शरीर को फिट रखना है तो घर पर अपनाएं इन टिप्सों को

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT