ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Symptoms Of Dengue in Hind : क्या है डेंगू , जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाए

Symptoms Of Dengue in Hind : क्या है डेंगू , जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाए

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 29, 2021, 9:15 am IST
ADVERTISEMENT
Symptoms Of Dengue in Hind : क्या है डेंगू , जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाए

Symptoms of Dengue in Hind

Symptoms of Dengue in Hind

Symptoms of Dengue in Hind: भारत में हर साल डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और इनमें से कुछ की तो मृत्यु तक हो जाती है। और इसके काटने से व्यक्ति को बुखार आता है जिससे प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं।डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं। डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर में सबसे ज्यादा फैलता है अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं, इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर इनकी पहचान कर ली जानी चाहिए और सही पहचान के लिए तुरंत एक ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए

Also Read: जिम नहीं जा सकती तो घर पर ही करें ये योग

कैसे होता है डेंगू (Symptoms of Dengue in Hind)

मादा एडीज इजिप्टी या मादा एनोफेलेज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। ये मच्छर आमतौर पर सुबह के समय ज्यादा एक्टिव होते हैं। बरसात के दिनों में इनका ज्यादा प्रकोप देखने को मिलता है। ये मच्छर ज्यादातर पैरों में काटते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते डेंगू से बचाव का उपाये कर लिया जाए।

डेंगू के लक्षण (Symptoms of Dengue in Hind)

  • तेज बुखार
  • सिर में तेज दर्द
  • आंखों में दर्द
  • चक्कर आना
  • मांसपेशियों और जोडों में दर्द
  • उल्टी आना

डेंगू से बचाव के उपाय (Symptoms of Dengue in Hind)

डेंगू से बचाव के उपायों में सबसे अहम है कि आसपास पानी बिल्कुल जमा न होने दें।
शरीर में तेज दर्द, तेज बुखार, थकान, उल्टी, मसूड़े या नाक से खून आने जैसे कोई भी लक्षण दिखे तो डाक्टर से तुरंत दिखाएं।

Read Also : Maa Lakshmi Ke Chamatkari 108 Naam महालक्ष्मी के 108 नामों के जप से मिलें सुख सौभाग्य

खूब पानी पिएं (Symptoms of Dengue in Hind)

डेंगू की हालत में शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए, ऐसे में अगर डेंगू के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं तो शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें। भरपूर पानी पिएं।

Read Also : How to Make Good Health By Drinking Hot Water गर्म पानी पीने से कैसे बनाएं अच्छी सेहत

पूरे शरीर को ढंककर रखें (Symptoms of Dengue in Hind)

डेंगू के मच्छर अक्सर सुबह शाम को काटते हैं. ऐसे में अपने शरीर को पूरी तरह ढंक कर रखें। पूरे बांह की शर्ट पहले और फुल पैंट का उपयोग करें।
रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। शरीर में लाल चकत्ते दिखाई पड़े तो देर न करें। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। घरों के अंदर मच्छरों को प्रवेश करने से रोकें। खिड़कियां और दरवाजे पर जाली लगवाएं।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT