संबंधित खबरें
क्यों निकलती है नाभि से रूई, जमा हो सकता है साबुन झाग, हो रहा ऐसा तो कर लें ये उपाय!
नस-नस में बैठ गया है यूरिक एसिड, पेशाब में दिखने लगते हैं ये 5 संकेत तो समझ जाएं बन रहा है काल!
आंतों में जमा होगया है कचरे का अंबार, इन 5 देसी घुटी का कर लिया जो सेवन, झट से ठीक होंगे आप!
जमीन के अंदर मिलता है भूरा खजाना, उबालकर 30 दिनों तक पी लिया तो जन्नत बन जाएगा शरीर, हैरान कर देंगे फायदे
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खाते हैं लोग…सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
What Should Be The Height Of Children According To Their Age बेबी के जन्म लेने के कुछ ही महीनों बाद पैरेंट्स बच्चों की हाइट को लेकर परेशान होने लगते हैं। अगर बेबी का ग्रोथ सही से भी हुआ है तब भी पैरेंट्स अक्सर बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए लोगों से पूछताछ करते रहते हैं।
वैसे तो बच्चों की हाइट माता-पिता की लंबाई, जीन, पर्यावरण जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है लेकिन पैरेंट्स को इन बातों से कोई लेना-देना नहीं, वे तो हर हाल में अपने बच्चों की हाइट को बढ़ाना ही चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चों की सही हाइट का अनुमान लगाने का फॉर्मूला क्या है। आमतौर पर बच्चे अपने जीवन के पहले साल में औसतन 10 इंच तक ही बढ़ते हैं।
इसके बाद जीन, खान-पान, वातावरण आदि के हिसाब से बच्चों की हाइट बढ़ती है। मायोक्लिनिक के मुताबिक अब तक कोई सत्यापित तरीका नहीं है जिसमें बच्चों की हाइट के बारे में भविष्यवाणी की जाए। लेकिन कुछ फॉर्मूलों के आधार पर बच्चों की हाइट के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है।
माता-पिता की लंबाई को जोड़ लें। इसे या तो आप इंच में जोड़ें या सेंटीमीटर में। लड़कों की हाइट के लिए माता-पिता की लंबाई के जोड़ में 5 इंच और जोड़ दें। अगर सेंटीमीटर में जोड़ रहे हैं तो इसमें 13 सेंटीमीटर और जोड़ दें। इसके बाद इन जोड़ों के कुल योग को 2 से विभाजित कर दें। इसे उदाहरण के साथ समझें।
अगर मां की हाइट 150 सेंटीमीटर है और पिता की हाइट 170 सेंटीमीटर है तो इस दोनों का योग हुआ 320 सेंटीमीटर। 320 में 13 सेंटीमीटर और जोड़ देंगे। यानी 333 सेंटीमीटर। अब इसमें दो से भाग दे देंगे यानी 166.5 सेंटीमीटर लड़के की अनुमानित हाइट होनी चाहिए।
अगर लड़की की अनुमानित लंबाई का अंदाजा लगाना है तो माता पिता की लंबाई के कुल योग में 13 सेंटीमीटर घटा देंगे और बचे हुए अंक में दो से भाग दे देंगे। इतनी हाइट वयस्क लड़की की होनी चाहिए। यानी अमूमन 15-16 साल के बच्चों की यह अनुमानित हाइट है।
दूसरा प्रचलित तरीका यह है कि बच्चा जब दो साल का हो, उस समय जो बच्चों की लंबाई है वयस्क बच्चों की लंबाई उससे दोगुनी होनी चाहिए। यह आकलन लड़कों के लिए है जबकि लड़कियां जब 18 महीने की होंगी, तब जो लंबाई है बड़े बच्चे होने पर इससे दोगुनी लंबाई होनी चाहिए। यानी 18 महीने की बेबी गर्ल अगर ढ़ाई फुट की हैं तो 14-15 साल में उसकी लंबाई 5 फुट होनी चाहिए।
हालांकि यह याद रहें कि किसी व्यक्ति की हाइट के लिए कई कारक जिम्मेदार होते हैं। इनमें जीन, माता-पिता, खान-पान, पर्यावरण आदि का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर आपकी अपेक्षा के अनुरूप बच्चों की हाइट नहीं बढ़ रही है तो डॉक्टर से दिखाना चाहिए। डॉक्टर विभिन्न परीक्षणों के आधार पर मानक प्रक्रिया के तहत बच्चों के लिए स्टैंडर्ड ग्रोथ चार्ट बनाएंगे।
(What Should Be The Height Of Children According To Their Age)
Read Also : How To stop kids fights 10 साल से कम उम्र के भाई-बहन के झगड़े को कैसे संभालें
Read Also : How To Take Care Of Kids In Winter सर्दी में बच्चों के लिए 5 स्वस्थ और पोषण संबंधी टिप्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.