संबंधित खबरें
Himachal Government: हिमाचल सरकार की इस खास योजना से युवाओं को हो रहा फायदा, हर महीने कमा रहे 50 हजार रुपये
HMPV Alert: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज, लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में कब रहेगा मौसम साफ? 11 जनवरी से आएगा मौसम में बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रची, पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा
हिमाचल में HMPV वायरस का कितना खतरा? जानें क्या बोले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव
मिड-डे मील की जानकारी न देने पर 93 स्कूलों को नोटिस
India News (इंडिया न्यूज),Shimla: हिमाचल के शिमला जिले के उपमंडल रोहडू के तहत स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में सोमवार देर रात आग से एक 2 मंजिला घर जलकर राख हो गया। इस घटना में एक 70 साल बजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, 2 अन्य घटनाओं में कुमारसैन उपमंडल के अढ़ोथ गांव और ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खमाड़ी में आग से 2 मकान जल गए हैं। तीनों घटनाओं में लाखों के नुकसान का अनुमान है। पहली घटना में उपमंडल रोहडू के तहत स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में सोमवार करीब 9 बजे श्याम लाल के घर में अचानक आग लग गई।
आपको बता दें कि उस समय घर के अंदर बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। घर लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से फैल गई। गांव के बीच में घर होने के कारण पता चलते ही पूरे गांव के लोग पंप, पावर स्प्रे लेकर आग बुझाने में लग गए। लोगों ने घरों की टंकियों से पानी निकाल कर आग को काबू पाने की कोशिश की। इसकी सूचना दमकल केंद्र रोहडू को दी गई। सूचना के बाद रोहडू से भी दमकल वाहन मौके के लिए रवाना हो गए। करीब आधे घंटे बाद जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे घर पूरा जल खाख हो चुका था। ग्राम वासी प्रदीप मच्छान ने कहा कि घर से बच्चे और अन्य लोग बाहर निकल चुके थे। अफरातफरी में 1 बुजुर्ग महिला का पता नहीं चल पाया। बाद में महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खामड़ी पंचायत के धरूजा गांव में आग लगने से चेत राम का 2 मंजिला मकान जलकर राख गया है। जानकारी के मुताबित, रविवार देर रात 9:30 बजे चेत राम. के घर में आग लग गई और पूरा घम जलकर राख हो गया। इस आग की घटना में ऊपर चेत राम का 2 मंजिला घर, 3 कमरे और 1 रसोड पूरी तरह से जल गई। मकान में कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
HMPV Virus Outbreak in India: HMPV को लेकर यूपी में भी अलर्ट, देशभर में अब तक 8 केस | India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.