संबंधित खबरें
13 जनवरी से 23 फरवरी तक हिमाचल हाईकोर्ट रहेगा बंद, जारी हुआ शेडयूल..
पूर्व CM जयराम ठाकुर के आरोप निराधार, सरकार जनता से किए वादे…
हिमाचल में उपायुक्त की अध्यक्षता में फल और सब्जी उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक…
हिमाचल के पारस डोगरा ने क्रिकेट से लिया सन्यास, जानें शतक लगाने का है ये रिकॉर्ड..
प्रदेश मंत्रिमंडल नेजमीन खरीद पर स्टांप ड्यूटी 18% करने और BPL परिवारों की आय सीमा डेढ़ लाख करने का लिया निर्णय
हिमाचल में पुराने मेला मैदान में आयोजित होगा उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह..
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम का ट्रेंड बदल गया है। बता दें कि अब नवंबर में नहीं, बल्कि दिसंबर में बर्फबारी हो रही है। पिछले नवंबर में बर्फ से सफेद रहने वाले कुल्लू, मनाली और शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति के पहाड़ों से इस बार भी बर्फ गायब है। खासकर रोहतांग, कुंजम दर्रा, शिंकुला, बारालाचा समेत हिमालय क्षेत्र की अधिकतर चोटियों पर चट्टानें या पत्थर नजर आने लगे हैं।
आपको बता दें कि ग्लोबल वार्मिंग और पोलर ड्रिफ्ट के कारण बर्फीले इलाकों से बर्फ का दायरा न केवल ऊपर की तरफ खिसक रहा है, बल्कि कुल्लू और लाहौल घाटी में बर्फबारी का समय भी बदल रहा है। इन इलाकों में अमूमन नवंबर से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता था, लेकिन अब खिसककर दिसंबर के लास्ट और जनवरी-फरवरी में जा पहुंचा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि यह सब ग्लोबल वार्मिंग और पोलर ड्रिफ्ट के कारण हो रहा है। मौसम का यह चक्र पिछले 1 दशक से लगातार बदल रहा है और बर्फ 1 से डेढ़ महीने बाद गिरने लगी है। 2023 में भी लाहौल और कुल्लू की चोटियों व बर्फीले इलाकों में दिसंबर के अंतिम महीने में हिमपात हुआ था। इसका सबसे अधिक नुकसान ग्लेशियरों को हो रहा है। इसका अंदाजा कुल्लू और लाहौल की 13,000 फीट से अधिक ऊंची चोटियों से भी लगाया जा सकता है, जो की 12 महीने बर्फ से लकदक रहती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से ये चोटियां बिना बर्फ के नजर आ रही हैं। इससे आने वाले समय में पेयजल संकट गहरा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.