संबंधित खबरें
रील्स ने बढ़ाई टीचरों की मुश्किल.. अगर किया कुछ ऐसा.. तो होगी बड़ी कार्यवाही
चार दशकों में आखिर पार हो ही गई आस्था की खाई, बेड़ा राम के जयकारे से गूंजी पहाड़ी
शगुन दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा, कहा- ऑपरेशन लोटस फेल क्या हुआ तब से कर रहे फिजूल बयानबाजी
मंडी में शौचालय में मिली युवक का शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
शिमला घूमने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान! 4 दिन तक मौसम का होगा बुरा हाल
हिमाचल में ऑनलाइन मिलेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पाद, CM खविंदर सिंह सुक्खू..
India News (इंडिया न्यूज), Children Of State Tour: हिमाचल प्रदेश में करीब 6,000 ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ हैं, जिनके माता-पिता का साया बचपन में ही उठ चुका है। इन बच्चों को सरकार ने ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ का दर्जा दिया है, और अब सरकार ही इनकी माता-पिता है। सरकार इन बच्चों का पूरा खर्च उठा रही है, जिसमें उनकी शिक्षा, देखभाल और मनोरंजन शामिल है। यह कदम हिमाचल प्रदेश को देश का पहला राज्य बनाता है, जहां ऐसे बच्चों को इस तरह की व्यवस्था मिल रही है।
हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने इन बच्चों को एक एक्सपोज़र टूर पर भेजने का ऐलान किया। 22 ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ का यह दल शिमला से चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा की यात्रा के लिए रवाना हुआ। इनमें 16 बेटियां और 6 बेटे शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को वोल्वो बस से चंडीगढ़ के लिए रवाना किया, जहां वे पिंजौर गार्डन और सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सैर करेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के भ्रमण दल को शिमला से रवाना किया. इसमें 16 बेटियां और छह बेटे शामिल हैं. यह दल चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा का भ्रमण करेगा. मुख्यमंत्री ने सुख आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के लिए सालाना भ्रमण का प्रावधान किया है. pic.twitter.com/pKoon5b0Gv
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 2, 2025
इसके बाद ये बच्चे शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाएंगे, जहां वे लाल किला और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। दिल्ली के बाद इन बच्चों को फ्लाइट से गोवा भेजा जाएगा, जहां वे 5 दिन तक घूमने का आनंद लेंगे। यह यात्रा इन बच्चों के लिए जीवन का पहला एक्सपोज़र होगा, जिससे उन्हें नई चीजों को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार इन बच्चों के लिए माता-पिता की तरह कार्य कर रही है और उनका हर सुख-दुख में ध्यान रख रही है। यह यात्रा बच्चों को जीवन के नए अनुभव देने के साथ-साथ उन्हें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी मौका देगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.