संबंधित खबरें
Winter Assembly Session: आज से हिमाचल विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू, लैंड सीलिंग एक्ट के साथ पेश करेंगे चार अहम विधेयक
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर, निचले पहाड़ी इलाकों में भी सर्दी की मार
आप भी यहां घूमने जा रहें हैं तो हो जाएं सावधान… भाई के साथ घूमने गए युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम
हिमाचल में इन जिलों मे शीतलहर का जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलो में अर्ली बेस्ड शिक्षक भर्ती करवाये जाने के विरोध में प्रदर्शन
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल के लोगों की छूटेगी कंपकंपी, कल से शुरू होगी कोल्ड वेव, 20 दिसंबर से गिरेगा तापमान
India News HP(इंडिया न्यूज़), Hamirpur News : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्वाचन क्षेत्र नईदून के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय पथियालू से एक अध्यापक का तबादला कर दिया गया है। इससे स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी रोष है। अभिभावकों का कहना है कि अध्यापक का तबादला रद्द करने के लिए उन्होंने उप शिक्षा निदेशालय हमीरपुर से भी गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक अध्यापक का तबादला रद्द नहीं किया गया है।
इसके चलते छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा रहे हैं। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि यदि अध्यापक का तबादला नहीं रोका गया तो उनके सभी बच्चों को पठियालू स्कूल से हटाकर किसी अन्य स्कूल में डाल दिया जाएगा और स्कूल को बंद कर दिया जाएगा। अभिभावकों ने बताया कि पठियालू स्कूल में 32 बच्चे पढ़ते हैं।
अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया था, क्योंकि ये अध्यापक बच्चों को बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। इससे सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ गई है। स्कूल की छात्रा राबिया और रितिका ने बताया कि उन्होंने निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला लिया था, ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। लेकिन यहां के अध्यापक का तबादला हो गया है। जिसके कारण वह स्कूल नहीं आना चाहते। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अध्यापक का तबादला रद्द किया जाए।
एसएमसी प्रधान मोनिका ने कहा कि स्कूल टीचर के तबादले के कारण बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते और अभिभावक भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने टीचरों के तबादले बंद कर दिए हैं तो फिर इस महीने टीचर का तबादला कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल दिया था। लेकिन अब टीचर के तबादले के कारण बच्चों ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया है।
उधर, शिक्षा उपनिदेशक प्राथमिक अशोक कुमार का कहना है कि अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यापक का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में शिमला निदेशालय को लिखित पत्र भेजा गया है। शिमला से जो भी निर्देश आएंगे, वैसा ही किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.