होम / हिमाचल प्रदेश / HMPV Alert: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज, लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

HMPV Alert: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज, लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 8, 2025, 2:12 pm IST
ADVERTISEMENT
HMPV Alert: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज, लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

HMPV Alert: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज, लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: रामपुर में HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) वायरस के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद राज्य सरकारें भी निवारक उपायों के तहत जागरूकता अभियान चला रही हैं। रामपुर में इस वायरस के लक्षणों और उसके प्रभावों के बारे में लोगों को अवगत कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डॉ. आरके नेगी ने बताया

स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. आरके नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि HMPV के लक्षण कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं। संक्रमित बच्चों में सर्दी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। उनका कहना था कि यह वायरस कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक असर डाल सकता है, इसलिए खासतौर पर इन वर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनसुराज का जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए फूंका पुतला

उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने HMPV के मामलों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीमें गठित की हैं और अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, डॉ. नेगी ने लोगों से अपील की कि वे इस वायरस के लक्षणों के बारे में जागरूक रहें और यदि किसी को इसके लक्षण दिखाई दें तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

जनता को स्वास्थ्य विभाग का संदेश

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आम जनता में जागरूकता फैलाना और आवश्यक सावधानियां बरतना, HMPV के फैलाव को रोकने में मदद करेगा। इस वायरस के प्रति सतर्कता बरतने की आवश्यकता सभी को समझनी चाहिए, ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

‘इनको छोड़ना मत’, लड़की ने सेना जवान की कर दी ऐसी हालत, सुसाइड नोट में खुला अश्लील वीडियो का घिनौना सच

Tags:

HMPV Alert

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT