संबंधित खबरें
Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में भारी स्नोफॉल और बारिश की संभावना, ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रभावित, जानें लेटेस्ट जानकारी
Himachal News: कांग्रेस ने CM सुक्खू को दी बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली चुनाव में मिला अहम रोल, इन सीटों पर बढ़ाएंगे प्रभाव
Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, राज्य को बादलों ने घेरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
मनाली में विंटर कार्निवल का भव्य आगाज आज, सांस्कृतिक झांकियां और शीतकालीन खेलें बनीं आकर्षण का केंद्र
Himachal Weather Update: भारी बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन! आज कई जिलों में बारिश के आसार, जानें लेटेस्ट अपडेट
भवन निर्माण हुआ महंगा, 5 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम
India News HP (इंडिया न्यूज), Himachal News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता शोएब जमई ने विवादित पोस्ट करते हुए मुस्लिम व्यापारियों से हिमाचल प्रदेश के सेबों का बहिष्कार करने की अपील की है। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सेब उत्पादक उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। बता दें, पिछले महीने भी जमई ने विवादों में घिरी संजौली मस्जिद से एक वीडियो बनाकर विवाद खड़ा कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि वह एक जनहित याचिका दायर कर पूछेंगे कि चार मंजिलों से अधिक वाली अन्य नजदीकी इमारतों को अवैध क्यों नहीं माना गया।
खुद को एआईएमआईएम का दिल्ली प्रमुख बताते हुए जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बहुत हो गया, अब हमें आर्थिक बहिष्कार शुरू कर देना चाहिए। मैं मुस्लिम व्यापारियों से अपील करता हूं, जो करीब 80 फीसदी हैं, कि हिमाचल के सेब का बहिष्कार करें। भगवान के लिए, इस नफरत के बाजार से कुछ भी न खरीदें।”
जमई ने कहा, ‘आने वाले सर्दियों में हम इनसे कुछ भी नहीं खरीदेंगे। इस नफरत को हराने के लिए पूरे देश के धर्मनिरपेक्ष समाज को एक साथ आना होगा। उन्होंने सरकार से यह भी अपील किया कि हिमाचल से दिल्ली आने वाले सभी हिमाचलियों के आधार कार्ड की जांच की जाए। हालांकि, बाद में जमई ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दिया।
वहीँ, अपनी विवाद पर चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे जमई ने बाद में एक दूसरा पोस्ट किया। इस में उन्होंने अपनी अपील पर खेद जताते हुए कहा कि वह ‘भावनाओं में बह गए थे। जमई ने आगे लिखा, ‘किसी भी समुदाय के लिए कोई नफरत नहीं। बिल्कुल नहीं। मैं हमेशा समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने में विश्वास करता हूं। पूरा भारत एक है। सभी से प्यार करो। मेरे पिछले ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने यह भी कहा कि संजौली मस्जिद को ढहाए जाने से बचाने की कानूनी प्रक्रिया के सिलसिले में उन्होंने वहां कुछ मुस्लिम व्यापारियों से मुलाकात की थी और “मैं उनकी आवाज उठाना चाहता था, जब वे अकेले महसूस कर रहे थे। जमई ने यह भी कहा कि वह “शिमला में धर्मनिरपेक्ष हिंदू समुदाय के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया। कुछ उम्मीद जगी है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.