संबंधित खबरें
हिमाचल में जोगिंदर नगर में ट्रांसफार्मर तक पहुंची जंगल की आग
Himachal Weather: इस क्षेत्र में पड़ रही तेज धूप, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी, जानें ताजा अपडेट
भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने BJP को घेरा, बोले- भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए सरकार तैयार
हिमाचल में शीतलहर के चपेट में हैं ये जिले, जारी हुआ ऑरेंज-येलो अलर्ट
मंत्री राजेश धर्मानी का भाजपा पर हमला, गारंटियों पर उठाए सवालों को बताया गुमराह करने की कोशिश
रामपुर में बांग्लादेश के हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न नरसंहार को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
India News HP (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल सरकार ने 1 लाख 90 हजार पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा दिया है। कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (डीए) की किस्त जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
28 अक्टूबर को पेंशन के साथ ही डीए की किस्त भी उनके बैंक खाते में आ जाएगी। वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग ने 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों को संशोधित वेतनमान के लंबित एरियर का एकमुश्त भुगतान करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्हें यह एरियर इसी महीने पेंशन के साथ मिल जाएगा।
दिवाली से ठीक पहले राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान के एरियर की 20 हजार रुपए की किस्त जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में कुल 1 लाख 90 हजार पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स हैं, जिन्हें महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इसके भुगतान के लिए सरकार पर करीब 300 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। वित्त विभाग के अनुसार पेंशनर्स को 1-1-2023 का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता पेंशन के साथ दिया जा रहा है, इससे पेंशनर्स का डीए 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।
दिवाली से ठीक पहले जारी अधिसूचना से पेंशनर्स को बड़ी राहत मिली है। हालांकि कर्मचारियों की तरह उनकी भी दो पुरानी किस्तें अभी लंबित हैं।
वित्त विभाग ने 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को वेतनमान का बकाया भुगतान करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके दायरे में करीब 35 हजार पेंशनर्स आते हैं। इनका बकाया अब लंबित नहीं रहेगा।
वर्ष 2016 के वेतनमान के तहत इनकी पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन इन्हें बकाया नहीं मिल पाया था। इनका लंबित बकाया 22.50 प्रतिशत था, जिसका अब एकमुश्त भुगतान कर दिया गया है। इससे 100 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।
वित्त विभाग ने ग्रुप डी यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान एरियर की बकाया किस्त 20 हजार जारी करने के आदेश दिए हैं। इसका लाभ 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा।
सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4 प्रतिशत डीए तो दे दिया है, लेकिन इसके एरियर को लेकर अभी तक आदेश जारी नहीं हुए हैं। 1-1-2023 से अब तक का एरियर भी दिया जाना है।
वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए अलग से आदेश होंगे। पेंशनर्स के लिए भी सरकार ने कहा है कि उन्हें डीए के लंबित एरियर पर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.