होम / Himachal Politics: जयराम ठाकुर पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बोला बड़ा हमला, बोले- 'सुर्खियों में बने रहने के लिए …'

Himachal Politics: जयराम ठाकुर पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बोला बड़ा हमला, बोले- 'सुर्खियों में बने रहने के लिए …'

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 29, 2024, 3:57 pm IST
Himachal Politics: जयराम ठाकुर पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बोला बड़ा हमला, बोले- 'सुर्खियों में बने रहने के लिए …'

Himachal Politics: जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं, उनके पास कोई काम नहीं है। जनता ने उन्हें पांच साल के लिए घर बैठा दिया है। इसके बाद अगले पांच साल भी वह घर पर ही बैठेंगे। ऐसे में वह बेबुनियाद और तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार के दौरान जयराम ठाकुर ने अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

कब से शुरू हो रहा महिला टी20 विश्व कप और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात

‘कांग्रेस सरकार एकजुट है’

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार एकजुट है और अवैध निर्माणों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बेहतरीन काम कर रही है। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने किसी भी मंत्री के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। पूरी सरकार एकजुट है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही थी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार ने विक्रमादित्य सिंह के बयान से खुद को अलग कर लिया। इस बयान को विक्रमादित्य सिंह का निजी बयान बताया गया। कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान की ओर से भी विक्रमादित्य सिंह को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी गई।

कब से शुरू हो रहा महिला टी20 विश्व कप और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT