ADVERTISEMENT
होम / हिमाचल प्रदेश / Himachal Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल, सफेद चादर में लिपटी शिमला; बारिश को लेकर भी अलर्ट

Himachal Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल, सफेद चादर में लिपटी शिमला; बारिश को लेकर भी अलर्ट

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : September 19, 2024, 12:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Himachal Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल, सफेद चादर में लिपटी शिमला; बारिश को लेकर भी अलर्ट

Himachal Snowfall

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Snowfall:  हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सितंबर माह में ही ठंड का असर शुरू हो गया है। पर्यटन स्थल शिमला, मनाली और डलहौजी का मौसम सर्द हो गया है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। राजधानी शिमला में पिछले तीन दिनों से मौसम सर्द बना हुआ है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी किन्नौर और लाहौल-स्पीति के अलावा चंबा और कुल्लू की पर्वत श्रृंखलाओं पर भी ताजा बर्फबारी हुई है। गुरुवार सुबह से शिमला, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कुल्लू जिलों में बारिश हो रही है।

कई जिलों में बारिश का अलर्ट

25 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अंधड़ और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मानसून की सक्रियता के चलते 20 से 25 सितंबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। 25 सितंबर को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। अब तक मानसून के दौरान राज्य में सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश हुई है। मानसून 27 जून को पहुंचा था। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून के राज्य से विदा होने की उम्मीद है।

क्या स्मार्टफोन को कोई भी करवा सकता है ब्लास्ट? हैकर्स की राय जान चौंक जाएंगे आप!

कहां कितनी बारिश

बीते 24 घंटों में किन्नौर के कल्पा में सबसे ज्यादा 30 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा सांगला में 27 मिमी, निचार में 19 मिमी, मोरंग में 15 मिमी, चौपाल में 11 मिमी, सराहन में 9 मिमी, भरमौर में 8 मिमी और केलांग में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह कुकुमसेरी में 8.3, केलांग में 8.4, कल्पा में 9.5, समधो में 10.2, मशोबरा में 13.1, मनाली में 14.2, शिमला व डलहौजी में 14.4, भरमौर में 14.6, सराहन में 14.8 और कसौली में 17.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

लोगों की जेब में कैसे फटने लगे बॉम? Israel ने ऐसे हवाओं से भेजी मौत, Pager Blast की  प्लानिंग सुनकर फट जाएगा दिमाग 

किन्नौर में सेब सीजन पर बर्फबारी का असर

इस बर्फबारी से किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल, सांगला और रोपा वैली नाको आदि में ठंड बढ़ गई है। किन्नौर में इन दिनों सेब सीजन चल रहा है। ठंड के कारण बागवानों को सेब तोड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसमी बारिश और बर्फबारी से किन्नौर में फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Ram Mandir: राम मंदिर के निर्माण कार्य के दिख रही तेजी, 850 करोड़ रुपए की लागत

Tags:

Breaking India NewsHimachal WeatherHimachal Weather UpdateIndia newslatest india newssnowfalltoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT