होम / हिमाचल प्रदेश / पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट! जानें हिमाचल में कब करवट लेगा मौसम?

पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट! जानें हिमाचल में कब करवट लेगा मौसम?

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 4, 2024, 8:56 am IST
ADVERTISEMENT
पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट! जानें हिमाचल में कब करवट लेगा मौसम?

Himachal Weather

India News(इंडिया न्यूज़),Himachal Weather: लोगों का मनपसंद मौसम सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में लोग घूमने जरूर जाते हैं ।  खासतौर पर पहाड़ी वाले इलाकों में घूमने जाते है। यहां पर स्नोफॉल वाली जगहों पर  घूमने जाते है। सर्दी में पहाड़ी वाले इलाकों में बर्फबारी होती है जो लोगों के सैर में चार चांद और लगा देते हैं। ऐसे में फिर से यही मौसम यही बर्फबारी फिर से शुरू हो चुकी है। साल के जाते जाते लोग सर्दी के मौसम को एंजॉय कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घूमने हिमाचल आ रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यहां का मौसम

आज कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीत लहर का दौर शुरू होने वाला है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अनुमान:

3 दिसंबर को  लाहौल-स्पीति और चंबा में हल्की बर्फबारी हुई है। 4 से 6 दिसंबर को  मौसम शुष्क रहेगा, बर्फबारी की संभावना नहीं है।7 और 8 दिसंबर को  लाहौल-स्पीति, चंबा, और किन्नौर में बर्फबारी का अनुमान है। अन्य 9 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 11 और 12 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर बर्फबारी हो सकती है।

Ghazipur Border: राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार, गाजीपुर सीमा पर बैरिकेडिंग से कड़ी सुरक्षा

तापमान में गिरावट:

4 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी। जोजिला, रोहतांग, कुंजम, बारालाचा, और शिंकुला दर्रों पर भारी बर्फबारी से रास्ते बंद हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में नाले जम चुके हैं।

भारत का वो आखरी राजा जिसने इतिहास पर ना मिटने वाली छोड़ी था छाप, इन कलाओं में हुआ करते थे माहिर, जानें कौन था वो शासक?

आज (4 दिसंबर) का तापमान:

  • अधिकतम तापमान: 17.11°C
  • न्यूनतम तापमान: 7.27°C
  • दिन का अधिकतम अनुमान: 20.31°C

प्रभाव और चेतावनी:

  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण: बारिश और बर्फबारी से पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ेगी।
  • मैदानी राज्यों पर प्रभाव: घना कोहरा छाने और शीत लहर चलने की संभावना है।
  • सूखा पाला: तापमान गिरने से गलन बढ़ सकती है।

आईएमडी ने बर्फबारी और शीत लहर का अलर्ट जारी किया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। तैयारियां करने और विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

राजस्थान में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी ? मौसम को लेकर IMD की नई भविष्यवाणी

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsSnowfall AlertSnowfall in Himachal PradeshSnowfall in Jammu KashmirSnowfall in ManaliSnowfall in ShimlaSnowfall in UttarakhandSnowfall NewsSnowfall PredictionTodays India Newswestern disturbance

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT