होम / हिमाचल प्रदेश / सावधान! हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी-बारिश की संभावना, ये सभी मार्ग रहेंगे बंद

सावधान! हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी-बारिश की संभावना, ये सभी मार्ग रहेंगे बंद

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 7, 2024, 8:47 am IST
ADVERTISEMENT
सावधान! हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी-बारिश की संभावना, ये सभी मार्ग रहेंगे बंद

Himachal Weather

India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Weather: सर्दी की मौसम लोगों का पसंददीदा सीजन है। इस दिसंबर के महीने में लोग घूमने का प्लान बनाते हैं और ये सीजन आने से लोगों ने फिर से घूमने की तैयारी कर ली है। घूमने के लिए सर्दी के मौसम में लोग ज्यादातर हिमाचल-शमिला में जानें का बनाते है। यहां ऊची पहाड़ियों में बर्फबारी और बारिश से मौसम इन दिनों काफी सुहाना रहता है। जिसके चलते ही लोग यहां घूमने आते हैं। वहीं फिर हिमाचल-शिमला में ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। ऐसे  में चलिए जानते हैं कि आने वाले दिनों में हिमाचल में मौसम का क्या हाल रहेगा?

हिमाचल प्रदेश में ठंड और बर्फबारी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान (8-9 दिसंबर 2024)

शिमला, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, और सिरमौर में  हिमपात होने की संभावना है।  गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा। तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में  यातायात और अन्य सेवाएं बाधित होने की आशंका है।  वहीं  शुक्रवार को मौसम साफ रहा, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।न्यूनतम
  • तापमान:सोलन: 0.6°C
  • सुंदरनगर: 1.6°C
  • शिमला: 8.4°C

राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते तेजी से गिर रहा पारा, आज से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

प्रभावित सड़क मार्ग

सात दिसंबर से यह मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है और अब यह गर्मियों में ही खोला जाएगा। बारालाचा और शिंकुला दर्रों पर जम रही काली बर्फ के कारण मार्ग खतरनाक हो गया है। दारचा-सरचू (NH-03) और दारचा-शिंकुला सड़क पर यातायात बंद। लाहुल-स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने आदेश जारी कर यातायात रोकने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के तहत कारावास, जुर्माना, या दोनों का प्रावधान है।

Bihar Weather Update: मौसम में हुआ बदलाव, बारिश के साथ तापमान में बढ़ोतरी, जाने मौसम का पूरा हाल…

बर्फबारी के कारण संभावित समस्याएं

मार्गों पर बर्फ और फिसलन से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी। संचार और आपूर्ति सेवाएं बाधित हो सकती हैं। ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचें। आपदा प्रबंधन के निर्देशों का पालन करें। ठंड और फिसलन से बचने के लिए उपयुक्त सावधानी बरतें। यह समय सतर्कता और सावधानी का है, क्योंकि ठंड और बर्फबारी के कारण जीवनशैली और आवश्यक सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

Tags:

himachal newsHimachal WeatherManali Leh roadrainshimla-common-man-issuesshimlaweatherforecastsnowfallvehiclesweather news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT