संबंधित खबरें
मनाली में विंटर कार्निवल का भव्य आगाज आज, सांस्कृतिक झांकियां और शीतकालीन खेलें बनीं आकर्षण का केंद्र
Himachal Weather Update: भारी बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन! आज कई जिलों में बारिश के आसार, जानें लेटेस्ट अपडेट
भवन निर्माण हुआ महंगा, 5 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम
10 दिन में तय हो जाएगा हिमाचल भाजपा का नया अध्यक्ष, इन नामों पर चर्चा
हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, राशन डिपो में फरवरी से मिलेगा ये चीज, CM ऑफिस पहुंची फाइल
Himachal Weather: हिमाचल में शीतलहर का कहर! बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: प्रदेशभर में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे है। कभी तामपान में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं कभी हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो रहा है। हिमाचल में भी मौसम के तेवर बदल रहे है। बता दें कि, सोमवार को प्रदेश में कुल्लू और लाहौल-स्पीति की चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। वहीं राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल छाए रह मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अनेक स्थानों पर 10 अक्टूबर तक मौसम खराब बना रहेगा।
बता दें कि, सोमवार को मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। रविवार रात और सोमवार तड़के कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई थी। साथ ही रोहतांग दर्रे सहित हनुमान टिब्बा, शिंकुला, कुंजम दर्रे सहित उदयपुर की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आठ से 10 अक्तूबर तक अनेक स्थानों पर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। प्रदेश में बदल रहे मौसम के बीच न्यूनतम तापमान में भी कमी आने लगी है। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में 4.9 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 6.8 डिग्री सेल्सियस, समदो में 8.4 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 9.9 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 13.6 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय बादल छाए रहे। शहर में सुबह 10 बजे के बाद धूप खिली। शाम पांच बजे शहर में फिर से बादल छा गए। इससे शहर का मौसम सुबह और शाम के समय ठंडा हो गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.