ADVERTISEMENT
होम / हिमाचल प्रदेश / HP Constable Recruitment: लिखित परीक्षा की चेकिंग में बदलाव, अब हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक

HP Constable Recruitment: लिखित परीक्षा की चेकिंग में बदलाव, अब हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 5, 2024, 11:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

HP Constable Recruitment: लिखित परीक्षा की चेकिंग में बदलाव, अब  हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक

HP Constable Recruitment

India News HP (इंडिया न्यूज़), HP Constable Recruitment:  हिमाचल में स्पेशल कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सर्वे मार्किंग होगी, इसलिए हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। किसी प्रश्न का उत्तर न देने पर भी क्रॉस मार्किंग होगी। अगर उपलब्ध चार उत्तरों में से कोई भी सही नहीं लगता है तो विकल्प पर निशान लगाना होगा। इसके लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। 90 अंकों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। फिजिकल ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों को ही लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

कांस्टेबल भर्ती को लेकर दिशा निर्देश जारी

बच्चे को शारीरिक ऊंचाई के आधार पर एक से छह अंक और एनसीसी के आधार पर 4 अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाएगी और चपलता परीक्षा पुलिस विभाग द्वारा ली जाएगी। पीटीसी द्रोह में 9 महीने का स्पेशल कमांडो कोर्स प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण और कमांडो कोर्स पास न करने वाले सेमेस्टर भर्ती से बाहर हो जाएंगे। कांस्टेबल भर्ती को लेकर शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए। संस्थान और बारहवीं कक्षा पास कर चुके या मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले युवाओं को भर्ती में शामिल किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी शिक्षक होंगे। सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए किराया 600 रुपये तथा सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए किराया 150 रुपये होगा। वहीं, एनसीसी सी सबस्ट्रेट पर 4, बी पर 2 तथा ए सबस्ट्रेट पर 1 नंबर देगी।

पुरुषों को छह फीट, महिलाओं को 5.8 फीट लंबाई पर मिलेंगे छह अंक

पुरूषों की ऊंचाई के आधार पर 5 फीट 7 इंच तक शारीरिक लंबाई एक, 5 फीट 8 इंच से 2 इंच तक तीन, 5.9 फीट पर तीन, 5.10 फीट पर चार, 5.11 फीट पर 5 और 6 फीट या इससे अधिक ऊंचाई छह इंच होगी। महिला भर्ती में एक पैर पर शारीरिक ऊंचाई 5 फीट 3 इंच, 5.4 फीट पर दो, 5.5 फीट पर तीन, 5.6 फीट पर चार, 5.7 फीट पर पांच तथा 5 फीट 8 इंच या इससे अधिक ऊंचाई छह इंच होगी।

Amethi Murder: यूपी में फिर हुआ एनकाउंटर, अमेठी हत्याकांड के आरोपी के पैर में लगी गोली

फिली टेस्ट के तहत पुरुषों को 1500 मीटर की दौड़ 5 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं, जंप 1.35 मीटर की करनी होगी। 100 मीटर की दौड़ 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी। ब्रॉड जंप 4 मीटर तय है। महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी। हाई जंप 1.10 मीटर और ब्रॉड जंप 3 मीटर तय है। 100 मीटर की दौड़ 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी। सभी मानकों को पूरा करने वाले ही लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे। मानकों को पूरा नहीं करने वाले बाहर हो जाएंगे।

Viral Video: गुफा से मिले 188 साल के वृद्ध आदमी का क्या है आखिर पूरा सच…क्या रखते है सियाराम बाबा से कोई कनेक्शन? वीडियो में दिखा सच!

Tags:

Breaking India NewsHimachal Pradesh News in HindiIndia newsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT