India News HP (इंडिया न्यूज)Kangana Ranaut: साल 2024 में मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई जस्टिस ज्योत्सना रेवल दुआ की एकल पीठ ने की। याचिका दायर होने के बाद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को 21 अगस्त को इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा था। आज जब मामले की सुनवाई हुई तो कंगना रनौत के वकील ने जवाब तैयार करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा। अब इस मामले में अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।
Also Read : Road Accident: रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वादी लायक राम नेगी की ओर से अधिवक्ता संजीव कुमार पेश हुए, जबकि प्रतिवादी कंगना रनौत की ओर से अंशुल बंसल और वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुश दास के साथ अर्जुन लाल और आकाश ठाकुर पेश हुए। सुनवाई के दौरान वादी ने जवाब के साथ पावर ऑफ अटॉर्नी दाखिल करने के लिए भी तीन सप्ताह का समय मांगा। मामले में अगली सुनवाई अब सितंबर माह में होगी।
आपको बता दें कि प्रार्थी लायक राम नेगी ने मंडी सीट के लिए लोकसभा चुनाव रद्द करने की मांग की है, उनका आरोप है कि लोकसभा चुनाव में उनका नामांकन पत्र गलत तरीके से खारिज किया गया था। प्रार्थी लायक राम के अनुसार, नामांकन अस्वीकार होने के कारण वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए।
प्रार्थी के अनुसार यह कोई बड़ी गलती नहीं थी, जिसके कारण उनका नामांकन खारिज किया गया। आवेदक का कहना है कि यदि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता तो शायद वह लोकसभा चुनाव जीतने में सफल हो जाते। आवेदक ने मंडी सीट के लिए लोकसभा चुनाव रद्द करने की मांग की है, ताकि इस सीट पर दोबारा चुनाव हो सकें।
Also Read : Himachal News: नगर निगम चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया बड़ा झटका, जानें पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…