संबंधित खबरें
भवन निर्माण हुआ महंगा, 5 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम
10 दिन में तय हो जाएगा हिमाचल भाजपा का नया अध्यक्ष, इन नामों पर चर्चा
हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, राशन डिपो में फरवरी से मिलेगा ये चीज, CM ऑफिस पहुंची फाइल
Himachal Weather: हिमाचल में शीतलहर का कहर! बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश, 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों की लगेगी एक्सट्रा क्लास
20 करोड़ की लोन धोखाधड़ी मामले में युद्ध चंद बैंस की बढ़ीं मुश्किलें, जानें पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: रामपुर में बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और नरसंहार के विरोध में हिन्दू रक्षा मंच रामपुर ने आक्रोश रैली और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। हज़ारों लोगों की आक्रोश रैली में दो दर्जन धार्मिक, समाजिक संस्थाओं और आम समाज ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
बुधवार को पुरोहित मंदिर रामपुर में आयोजित आक्रोश रैली में रामपुर, ज्यूरी, सराहन, झाकड़ी, कुमारसेन,आनी, निरमंड, ननखड़ी, दलाश सहित विभिन्न क्षेत्रों से साधु महात्मा, बुशहर देव समाज, आर्ट आफ लिविंग, हिन्दू दुर्गा वाहिनी, विश्व हिन्दू परिषद, सेवा भारती, सत्यनारायण न्यास, गायत्री परिवार, एकल अभियान, मंदिर कमेटियों के प्रधान सहित हजारों लोग शामिल हुए।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल ने बंगलादेश में हिन्दू और अल्पसंख्यकों के निरंतर नरसंहार, हिन्दू मन्दिरों को तोड़ना और हिन्दू बहन बेटियों को अस्मत को लूटना, जैसी घटनाओं ने हिन्दुओं को अंदर तक झकझोर दिया है। उन्होंने बताया बांग्लादेश की घटना के पीछे कई षडयंत्रकारी शक्तियां काम कर रही है। रैडिकल इस्लाम द्वारा बांग्लादेश में जिहाद के लिए भूमि तैयार कब्जा रही है। उन्होंने हिन्दुओं से संगठित हो कर रहने का आवाहन किया ताकि कोई हिन्दू और हिन्दुत्व नुकसान न पहुंचा पाए। तभी भविष्य में कश्मीर फाइल, केरला फाइल और अब बंगलादेश फाइल न दोहराई जाए।
प्यारे लाल बुशहर देव समाज के अध्यक्ष ने बंगलादेश के कार्यवाहक प्रशासक मोहम्मद यूनस का शांति नोबल पुरस्कार वापिस लिया जाए। 05 अगस्त के बाद जब से यूनस ने बंगलादेश की कमान संभालने के बाद हिन्दू और अल्प संख्यकों की हत्याएं, मां बहनों की अस्मत लूटने, मंदिर घर जलाने की घटनाएं निरंतर होती रहती है। ऐसे में शांति नोबल पुरस्कार देनी वाली संस्था को यूनस से नोबल पुरस्कार वापिस लेना चाहिए। आर्ट ऑफ लिविंग के ललित भारती, सहित सभी संगठनों के लोगों के प्रतिनिधियों ने बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का पुरजोर विरोध किया।
पुरोहित मंदिर के पास जनसभा के बाद लोगों ने विशाल रैली के रुप में पुराना बस स्टैंड तक बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, भारत माता की जय, जय श्रीराम के नारों से रामपुर गूंज उठा। हिन्दू रक्षा मंच के संयोजक विनय शर्मा ने सभी संगठनों के मुख्यों ने एसडीएस के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बंगलादेश के हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने के लिए मानवाधिकार और संयुक्त राष्ट्र संघ कर भारत के हिन्दुओं की आवाज पहुंचने की बात कही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रामपुर विभाग के संघ चालक अश्विनी सोनी, जिला संघ चालक अनिल बर्मा, जिला कार्यवाह, रवि कांत, विभाग प्रचारक शिव कुमार, अनीता देवी, सुरेश मेहता, विष्णु शर्मा, जीवन नेगी, मस्त राम कपाटिया, केवल राम इत्यादि मौजूद रहे।
दुनिया के इस देश में महिलाएं समझती हैं पुरुषों को जानवर, कराती हैं ऐसा काम जिसे सुनकर कांप जाएगी रूह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.