संबंधित खबरें
रील्स ने बढ़ाई टीचरों की मुश्किल.. अगर किया कुछ ऐसा.. तो होगी बड़ी कार्यवाही
चार दशकों में आखिर पार हो ही गई आस्था की खाई, बेड़ा राम के जयकारे से गूंजी पहाड़ी
शगुन दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा, कहा- ऑपरेशन लोटस फेल क्या हुआ तब से कर रहे फिजूल बयानबाजी
मंडी में शौचालय में मिली युवक का शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
शिमला घूमने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान! 4 दिन तक मौसम का होगा बुरा हाल
हिमाचल में ऑनलाइन मिलेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पाद, CM खविंदर सिंह सुक्खू..
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। प्रदेश के पांच शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति जिले का ताबो -14.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।
मौसम साफ रहने और खिली धूप..
इसी जिले के समधो में न्यूनतम तापमान -9.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -6.9 डिग्री, केलांग में -6.2 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि शिमला में रातें अब मैदानी इलाकों से गर्म हो गई हैं। इसके बावजूद प्रदेश के अन्य मैदानी जिले ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर शिमला से ज्यादा ठंडे हैं। गुरुवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और खिली धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से ठंड बरकरार रही। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिलासपुर में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। इसके चलते सुबह के समय वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली गिरने की संभावना..
आने वाले 24 घंटों में बिलासपुर, मंडी, ऊना, कांगड़ा और सोलन में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि चार जनवरी से प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा। चार से सात जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। विशेषकर शिमला, मनाली और अन्य ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पांच और छह जनवरी को अंधड़ और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का भी अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आठ जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
पार्टी में भूलकर भी शराब के साथ न खाएं ये चीज, जहर में बदल जाएगा चखना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.