संबंधित खबरें
शिकार खेलने गए युवक की हत्या, सिर जंगल में दबाया, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर डॉक्टर से 2.7 करोड़ की ठगी, 3 गिरफ्तार
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट, बढ़ेगा सर्दी का कहर
हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले! बस, बोलेरो और बाइक खरीद को मंजूरी
मधुमेह और माइग्रेन समेत 38 दवाओं के सैंपल फेल, स्टॉक वापस मंगवाया
CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कई बड़ी घोषणा, सरकारी क्षेत्र में भरे जाएंगे 25 हजार पद
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव के वीर सपूत आशीष कुमार ने देश की सेवा में बलिदान हो गए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में सैन्य ऑपरेशन के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
गुरुवार सवेरे 6:12 बजे आशीष की पार्थिव देह पांवटा साहिब पहुंचीं। इसके बाद गांव भरली पहुंचने के बाद वापस अंतिम संस्कार के लिए वापस पांवटा लाया गया। बरसात के चलते भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और सदस्य पांवटा साहिब में डटे रहे। इस दौरान गुरु की नगरी पांवटा साहिब आशीष कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगे।
वीर सपूत आशीष को अंतिम विदाई देने के लिए भरली गांव से लेकर राजपुर ,डंडा, अंबोया. भूंगरानी, परुवाला, औऱ पांवटा पांवटा साहिब में हजारों लोगों की लंबी लाइनें लगी । लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा की और बलिदानी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सबकी आंखे नम हो गई। सैन्य सम्मान के साथ देश के लिए बलिदान आशीष कुमार का पांवटा साहिब यमुना घाट पर अंतिम संस्कार हुआ साथ ही इस दौरान सेना के अधिकारी, जवान, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.