संबंधित खबरें
Himachal Government: हिमाचल सरकार की इस खास योजना से युवाओं को हो रहा फायदा, हर महीने कमा रहे 50 हजार रुपये
HMPV Alert: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज, लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में कब रहेगा मौसम साफ? 11 जनवरी से आएगा मौसम में बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रची, पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा
हिमाचल में HMPV वायरस का कितना खतरा? जानें क्या बोले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव
मिड-डे मील की जानकारी न देने पर 93 स्कूलों को नोटिस
India News (इंडिया न्यूज), Kangra Viral Video: हिमाचल के कांगड़ा में दो कश्मीरी शॉल विक्रेताओं (पिता-पुत्र) के साथ बदसलूकी करने और उन्हें जबरन जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने की आरोपी महिला ने अब अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है। वहीं, पुलिस ने महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी महिला सुषमा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश के आरोप में बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शॉल विक्रेता अली मोहम्मद मीर और उसके बेटे फिरदौस अहमद मीर ने कांगड़ा के आलमपुर थाने में ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी (बीडीसी) की सदस्य सुषमा के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। दोनों कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले हैं और शॉल बेचने के लिए हिमाचल आए थे।
इस बीच सुषमा ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए माफ़ी मांगी है। 49 सेकंड के वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और अगर मैंने जाने-अनजाने में कुछ ग़लत किया है तो उसके लिए माफ़ी मांगती हूं। मैंने उसे अपने घर आने से मना किया था क्योंकि यहां एक महिला अकेली रहती है और अजनबियों से डरती है।”
Himachal Pradesh: Kangra's Women BDC Member Booked after Asks Muslim Father-Son to Chant 'Jai Shri Ram'. Later She Apologies. #HimachalPradesh #Muslim #JaiShreeRam pic.twitter.com/UGNAsCdPrl
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) November 27, 2024
दरअसल, इससे पहले सुषमा का 2.46 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह फेरी लगाकर शॉल बेचने वालों से बात कर रही हैं और एक अन्य महिला से कहती हैं कि सामान सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही खरीदना चाहिए। सुषमा विक्रेताओं से कहती हैं कि वे सामान बेचने न आएं। खुद को भारतीय कहने पर सुषमा कहती हैं- अगर आप भारतीय हैं तो एक बार जय श्री राम बोल दें। अली कहते हैं कि हम मुसलमान हैं, उनके बेटे ने कहा- अगर आप हमारे इलाके में आएं और हम आपसे कलमा पढ़ने को कहें तो आप कलमा पढ़कर सुनाएंगी। इसके बाद सुषमा खुद को बीडीसी सदस्य बताती हैं और उनके इलाके में आने से मना कर देती हैं। शॉल बेचने वाले भी कहते हैं कि वे भारतीय हैं और अगर वे भारत नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.