ADVERTISEMENT
होम / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल में उमड़े सैलानी,होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार

हिमाचल में उमड़े सैलानी,होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 26, 2025, 3:16 pm IST
ADVERTISEMENT
हिमाचल में उमड़े सैलानी,होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार
India News (इंडिया न्यूज),HP Tourism: हिमाचल  के पर्यटन स्थलों पर वीकेंड पर सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ आई है। शनिवार को हिल्सक्वीन शिमला के अलावा मनाली, कसौली, चायल, मैकलोडगंज और धर्मशाला में सैलानियों की खूब चहलपहल रही। पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार पहुंच गई है। कुल्लू के मनाली और रोहतांग के अलावा शिमला के नारकंडा में बर्फ सैलानियों को आकर्षित कर रही है। आपको बता दें कि सैलानियों की संख्या में इजाफा होने से पर्यटन कारोबारी काफी उत्साहित हैं।

रवाना हुए

आपको बता दें कि शनिवार को शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। रिज मैदान पर सैलानियों ने फोटोग्राफी और घुड़सवारी का लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में सैलानी शिमला से कुफरी और नारकंडा की ओर भी रवाना हुए।

टूरिस्ट ज्यादा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बर्फ में अठखेलियां करने के लिए कुल्लू-मनाली पहुंचे सैलानियों ने भी अटल टनल रोहतांग और सिस्सू का रुख किया। शिमला ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल का कहना है कि 26 जनवरी की छुट्टी पर बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शहर में बर्फ नहीं होने से हालांकि सैलानी काफी  मायूस हो रहे हैं, लेकिन बर्फ का मजा लेने के लिए हम उन्हें नारकंडा भेज रहे हैं। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऑल हिमाचल काॅमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस वीकेंड पर पिछले वीकेंड के मुकाबले टूरिस्ट ज्यादा हैं।

Tags:

HP Tourism

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT