होम / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल में HMPV वायरस का कितना खतरा? जानें क्या बोले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव

हिमाचल में HMPV वायरस का कितना खतरा? जानें क्या बोले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 7, 2025, 3:52 pm IST
ADVERTISEMENT
हिमाचल में HMPV वायरस का कितना खतरा? जानें क्या बोले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव

India News (इंडिया न्यूज),HMPV Virus Himachal: हाल ही में कर्नाटक राज्य में हयूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के रिपोर्ट किए गए मामलों के लिए मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ 1 बैठक आयोजित की गई। आपको बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हयूमन मेटान्यूमोवायरस 1 सामान्य वायरस है जो यह अधिक बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों में फैलता है।

जांच करवाने की सलाह दी गई है

आपको बता दें कि भारत सरकार ने बताया है कि यह एक सामान्य वायरस है जिससे घबराने की जरुरत नहीं है। इस वायरस से इन्फेक्शन इंडिया में पहले भी होते रहे हैं। इसके मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गंभीर मामलों में सांस का फूलना इत्यादि है तथा इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है। यह वायरस 1 व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने और हाथ मिलाने आदि से फैलता है। यह वायरस कोई भी गंभीर बीमारी नहीं करता है। उपरोक्त लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच करवाने की सलाह दी गई है।

सभी मामलों की निगरानी की जाए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार द्वारा आयोजित बैठक के उपरांत हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ 1 वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि इन्फ्लूएंजा से संबंधित मामलों या गंभीर तीव्र श्वसन के सभी मामलों की निगरानी हो ।

डिनर के बाद कितने स्टेप चलना गला देता है शरीर से एक्स्ट्रा मांस? इसके अलावा भी मिलते हैं ये 6 शानदार फायदे

Tags:

himachal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT