संबंधित खबरें
लखदाता पीर मंदिर में हुए झगड़े को लेकर प्रधान ने एसडीएम अम्ब को सौंपा ज्ञापन …
खेलों इंडिया के खिलाडियों को ग्रांट न देने पर रोष, कहा- सुविधा के नाम पर
जोगिंदर नगर में SSB जवान धर्म सिंह के साथ हुआ ये हाल! परिवार और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Children Of State Tour: हिमाचल प्रदेश में 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' को मिल रहा विशेष दर्जा, जानें बच्चों को मिलेंगे क्या खास फायदे?
Shimla Winter Carnival: विंटर कार्निवल में सतिंदर सरताज का धमाल, राजकीय शोक के बाद अब कार्यक्रम होगा शुरू
Himachal Weather Update: हिमाचल के 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, दोबारा कब होगी भारी बर्फबारी? जानें IMD का अपडेट
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। नए साल में भी प्रदेश के हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। वहीं, दो जनवरी से पांच जनवरी तक तूफान और बारिश का दौर जारी रहेगा।
नए साल की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होगी। मौसम विभाग के निदेशक अल्मिदग्रथ ने बताया कि 31 दिसंबर और दो जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इससे पहले भी इस संबंध में नए साल की गारंटी की मांग पूरी नहीं हो पाएगी। लेकिन दो जनवरी से तूफान और बारिश की संभावना है।वहीं, मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी से पांच जनवरी तक हिमाचल में तूफान और बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान सैंत, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडल जैसे ऊपरी इलाकों में तूफान और बारिश की संभावना है। विश्वास नगर, मनाली और दलोजी में भी तूफान और बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। इससे कारोबार, ठंडे इलाकों और जनजीवन पर असर पड़ सकता है। हालांकि एक जनवरी को मौसम साफ रहेगा।
पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बर्फबारी के बाद प्रदेश में धूप खिलने लगी है। लेकिन जनजीवन सामान्य होने में अभी समय लगेगा। सोमवार सुबह तक प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 300 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से सभी जिलों में 60 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई इलाकों में पानी जमने से 118 बिजली दफ्तरों और पाइपलाइनों में बिजली आपूर्ति बाधित है। प्लाजा सुपरमार्केट को बहाल करने में प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) जुटे हुए हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में बर्फ हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी और 70 आरसीसी काम कर रही हैं। तीन दिन से बंद अटल टनल को आपात सुविधा के लिए खोल दिया गया है। यूनिवर्सल सोलंग नाला से अटल टनल रोहतांग तक चार गुणा चार चेन पुल बनाया जा रहा है।
प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां पारा -15.5 डिग्री तक गिर गया। अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कमोबेश यही स्थिति है। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.3 डिग्री, मनाली में -0.9 डिग्री, कुकुमसेरी में -12.3 डिग्री, सियोबाग में -0.2 डिग्री, भरमौर में -0.5 डिग्री, समधो में -11.7 डिग्री और सिद्दिकी में 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इन समुद्रों में फ्लोरिडा की खदानों में पानी जमने लगा है, जिससे फ्लोरिडा में बाढ़ आ गई है। इसके बाद स्टेट्स हिल्स यूनिवर्सिटी, कुफरी, नारकंडा, मनाली और दलोजी में समुद्र तट सुहावने हो गए हैं और पर्यटक भी बड़ी संख्या में इन इलाकों का रुख कर रहे हैं। पर्यटन सीजन के बाद मनाली और आसपास के इलाकों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है।
भाजपा सांसद भोजराज नाग का विवादित वीडियो वायरल,गाली-गलौज और धमकी से ठेकेदार को डराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.