ADVERTISEMENT
होम / देश / 5G Smartphone: नया 5G फोन खरीदने जा रहे है, तो रखें इन बातो का ध्यान

5G Smartphone: नया 5G फोन खरीदने जा रहे है, तो रखें इन बातो का ध्यान

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : October 5, 2022, 1:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

5G Smartphone: नया 5G फोन खरीदने जा रहे है, तो रखें इन बातो का ध्यान

भारत में 5G इंटरनेट को लांच कर दिया गया है, इसमें सबसे आगे निकलते हुए एयरटेल 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है। एयरटेल ने 8 शहरों में 5G लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा रिलायंस जियो भी दिवाली के आसपास अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देंगे। Vodafone-Idea भी जल्द ही 5जी सेवा शुरू करने वाली है। ऐसे में अगर आप 5G फोन खरीदने वाले हैं तो ये आपके लिए काम का खबर है। आइए जानते है कौन सी बाते आपको फोन लेते समय ध्यान रखनी चाहिए।

mmWave का देखें सपोर्ट

5G फोन खरीदते समय देखना चाहिए कि क्या चिप और फोन में mmWave का सपोर्ट है। क्योंकि mmWave 5G बैंड सबसे अच्छी 5G स्पीड देता है।

सपोर्टेड बैंड की संख्या

आपको ध्यान देना होगा कि आपका फ़ोन भारत में 5G का सपोर्ट करता हो और उसमें 11 या इससे ज्यादा 5G बैंड हों।

लेटेस्ट फोन ही चुनाव

नया फोन लेते समय हाल ही में लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए। नए फोनों में बेहतर चिपसेट होगा। साथ ही 5G स्पीड और कवरेज के लिए एंटीना मिलता है।

​बैटरी लाइफ का रखें ध्यान

5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए फोन की बैटरी की खपत भी ज्यादा होगी। इसलिए न्यूनतम 5000mAh की बैटरी वाला फोन खरीदें। 4500mAh से कम वाला फोन बिलकुल न लें।

बजट के अनुसार लें 5G फोन

बाजार में 15000 की रेंज में काफी 5जी उपलब्ध हैं, लेकिन ये फोन लेते समय आपको कैमरा, रैम, स्टोरेज, डिसप्ले साइज से समझौता करना पड़ सकता है।

नियमित अपडेट होने वाला फोन ही लें

5G फोनों में लगातार अपडेट आती रहती है। ऐसे में उस फोन को चुनें जो लगातार अपडेट देते हों या जो नियमित समय पर सॉफ़्टवेयर अपडेट देता हो।

ये भी पढ़ें- Volkswagen कस्टमर के लिए बुरी खबर, कंपनी ने 71,000 रुपये तक बढ़ाई कीमत, जाने लिस्ट में ये मॉडल्स भी शामिल

Tags:

5G5G India5g phones5जी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT