संबंधित खबरें
4 साल की बच्ची के साथ इस मलयालम एक्टर ने की दरिंदगी, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
'अगर 8 घंटे में…' कपिल शर्मा-रेमो डिसूजो समेत इन स्टार्स को पाकिस्तान से मिली उड़ाने की धमकी
सफेद बाल…आंखों से बरसते अंगारे, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब को फिर किया जिंदा, रणवीर सिंह को भूल गए लोग
‘कचरा हटा देना चाहिए…’, सैफ अली खान पर हुए हमले पर बीजेपी के इस मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान, सुनकर बॉलीवुड में मच गया हड़कंप
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
India News (इंडिया न्यूज), Shah Rukh Khan: शाहरुख खान उन एक्टर्स में से हैं जो अपने फैन्स से बेहद प्यार से पेश आते हैं। हालांकि, उनके फैन्स तब हैरान रह गए जब शाहरुख खान मुंबई में पैप्स के कैमरों से बचते नजर आए और उन्होंने किसी भी मीडिया इवेंट में हिस्सा लेना बंद कर दिया। अब मुंबई के पैपराज़ो वरिंदर चावला ने बताया है कि किंग खान मीडिया इवेंट और पैप्स के कैमरों से दूरी क्यों बनाए रखते हैं।
बता दें कि, हिंदी रश से खास बातचीत में वीरेंद्र चावला ने बताया कि कैसे एक बार शाहरुख खान का उनके पास कॉल आया और उन्होंने शाहरुख से करीब पांच मिनट तक बात की। घटना का जिक्र करते हुए वीरेंद्र चावला ने कहा, “जब साल 2023 में पठान रिलीज़ हुई तो मेरी टीम ने शाहरुख खान को देखा और उनका एक वीडियो बनाकर मुझे भेजा। लेकिन मुझे वह पसंद नहीं आया। ऐसा लगा जैसे हम उनकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि फिर मैंने एक्टर के पीआर को कॉल किया और शाहरुख के वीडियो के बारे में बताया। साथ ही, मैंने उनसे कहा कि हम इस वीडियो का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मैंने शाहरुख की निजता का उल्लंघन करने के लिए उनके पीआर से भी माफ़ी मांगी।
Health Tips: बुढ़ापे में भी दिखेंगे जवां, अपने आहार में शामिल करें पोषक तत्व-Indianews
वीरेंद्र ने आगे कहा कि आप यकीन नहीं करेंगे, जैसे ही मैंने उनके पीआर से बात की, उसके कुछ देर बाद ही शाहरुख खान के मैनेजर का कॉल आया। उन्होंने मुझसे कहा कि शाहरुख मुझसे बात करना चाहते हैं। शाहरुख और मैंने पांच मिनट तक बात की. वीरेंद्र ने कहा कि उनसे बात करने के बाद मुझे उनके बच्चों आर्यन खान के प्रति उनके प्यार का एहसास हुआ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.