ADVERTISEMENT
होम / देश / Amrit Udyan: मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़का विपक्ष, कहा- बच्चे का नाम पड़ोसी नहीं रखते

Amrit Udyan: मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़का विपक्ष, कहा- बच्चे का नाम पड़ोसी नहीं रखते

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : January 28, 2023, 10:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Amrit Udyan: मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़का विपक्ष, कहा- बच्चे का नाम पड़ोसी नहीं रखते

केंद्र सरकार ने आज दिल्ली में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया। जिस पर विपक्ष भड़क उठा, कांग्रेस के एक नेता राशिद अल्वी ने मुगल गार्डन का नाम बदलने पर कहा, बीजेपी सरकार की ये आदत है, शहरों का, सड़क का नाम बदलते हैं। अब गार्डन का भी बदल दिया उन्‍होंने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं। किसी और की बनाई हुई चीज का नाम बदलने का हक इनको नहीं है।

अपने बच्चे का नाम पड़ोसी नहीं रखते इसे विकास का नाम नहीं दिया जा सकता अंग्रेजों के रखे हुए नाम को बदलना इतिहास नहीं है। नासमझ लोगों के हाथ में अब सरकार आ गई है।

मौलवी साजिद राशिद ने भी फैसले का विरोध किया

मौलवी साजिद राशिद ने भी मुगल गार्डन का नाम बदलने का विरोध किया है। मौलवी साजिद राशिद ने मुगल गार्डन का नाम बदलना हिंदुओं को खुश करने वाला फैसला करार दिया।

उनका कहना है कि हिंदुओं को खुश करने के लिए मुगल गार्डन का नाम बदल दिया। अगर सरकार को नाम ही बदलना था तो ये झूठे वादे न करते उन्‍होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो मोदी को भी एक दिन महात्मा गांधी बना दिया जाएगा और कोई समूह मोदी को ही राष्ट्रपति मान लेगा।

मुग़ल गार्डन वाला बोर्ड हटाने के लिए पहुंचा बुलडोजर

मुग़ल गार्डन का नाम बदले जाने के फैसले के बाद एनडीएमसी (NDMC) के कर्मचारी ‘मुग़ल गार्डन’ का बोर्ड हटाने के लिए बुलडोजर लेकर स्थल पर पहुंच गए। मुगल गार्डन का नाम बदल कर वहां अमृत उद्यान नाम वाला बोर्ड लगा दिया गया। इतना ही नहीं मुग़ल गार्डन के अंदर लगे बोर्ड पर लिखे नाम को भी बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है।

Tags:

AIMIMAmrit UdyanBJPCongressMughal GardenPoliticsअमृत उद्यानकांग्रेसबीजेपीराजनीति

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT