ADVERTISEMENT
होम / देश / Asha Parekh On Besharam Rang Controversy: ‘बेशर्म रंग’ गाने के विवाद पर भड़की आशा पारेख, कहा- छोटी हो गई है लोगों की सोच

Asha Parekh On Besharam Rang Controversy: ‘बेशर्म रंग’ गाने के विवाद पर भड़की आशा पारेख, कहा- छोटी हो गई है लोगों की सोच

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : December 24, 2022, 7:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Asha Parekh On Besharam Rang Controversy: ‘बेशर्म रंग’ गाने के विवाद पर भड़की आशा पारेख, कहा- छोटी हो गई है लोगों की सोच

शाहरुख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान के गाना बेशर्म रंग पर जमकर विवाद हो रहा है इस गाने पर कई लोग अपनी आपत्ति जाहिर कर चुके हैं इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है जिससे नाराज लोग ‘पठान’ को बॉयकॉट और बैन करने की मांग कर रहे हैं।

अब इस पर दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने भी अपना रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि पहले बिकिनी को लेकर हंगामा नहीं होता था, लेकिन अब बिकिनी के रंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि आज लोगों की सोच छोटी हो गई है।

ऐसे इंडस्ट्री ही खत्म हो जाएगी- आशा पारेख 

एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख ने कहा कि फिल्म का मुख्य उद्देश्य लोगों को एंटरटेन करना है एक्ट्रेस ने क्या पहना है इससे कोई लेना-देना नहीं है वैसे भी बॉलीवुड इंडस्ट्री मर रही हैं क्योंकि फिल्में नहीं चल रही हैं इसके साथ उन्होनें कहा कि पहले से ही स्थिति खराब है और उस पर बैन और बॉयकॉट ट्रेंड से नुकसान होता है ऐसे इंडस्ट्री ही खत्म हो जाएगी।

आशा पारेख ने इस पर चिंता जाहिर की कि लोग मूवी देखने के लिए थिएटर्स का रुख नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर फिल्म लगातार फ्लॉप होती रही, तो दूसरी फिल्में कैसे बनेंगी?

लोगों की सोच हो गई है छोटी

आशा पारेख ने बताया कि उनके जमाने में इस समय में बिकिनी को लेकर बवाल नहीं होता था, लेकिन अब बिकिनी के ऑरेंज कलर पर सवाल उठाए जा रहे हैं आज को समय में लोगों का दिमाग कम होता जा रहा है लोगों की सोच छोटी हो रही है जो कि गलत है इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड हमेशा से सॉफ्ट टागरेट रहा है।

Tags:

asha parekhbesharam rangBesharam Rang controversyBesharam Rang songcontroversyLatest Hindi Newsnews nationnews nation livenews nation live tvnews nation videos"pathaan controversypathan controversyन्यूज़ नेशन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT