संबंधित खबरें
रद्द होंगे UP के उपचुनाव? अखिलेश के चाचा ने बंदूक कांड पर मचाया बवाल, हार का डर या कुछ और
Jalandhar Encounter : गन्ने के खेत में पुलिसवालों ने किया एनकाउंटर, 50 बार हुईं धांय-धांय, वीडियो देखकर कांप गए लोग
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Asin Thottumkal Birthday : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना सिक्का जमाने वाली अभिनेत्री असिन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। असिन न केवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया हैं। लेकिन फिर उन्होंने अचानक से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था। इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ ऑन स्क्रीन इश्क फरमा चुकीं है, वहीं असिन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के एक पॉपुलर शहर कोच्चि में हुआ था। वह एक मलयाली सिरो-मालाबार कैथोलिक फैमिली से आती हैं। उनके पिता जोसेफ थोट्टूमकल और मां सेलीन थोट्टूमकल ने उन्हें खूब लाड प्यार से पाला है। असिन के पिता एक सीबीआई अधिकारी थे, जो बाद में एक नामी बिजनेसमैन बने और उनकी मां पेशे से एक सर्जन थीं। वहीं असिन पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं, उन्होंने 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अपनी आगे की पढ़ाई अभिनेत्री ने सैंट टैरेसा कॉलेज से की थी, जिसमें उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी।
असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। दिलचस्प बात यह है कि ‘नरेंद्रन माकन जयकांत वका’ में काम करने के दौरान वह महज 15 साल की थीं। इस फिल्म से असिन को फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ने में बहुत मदद मिली थी। वहीं असिन एक्ट्रेस के साथ- साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसके अलावा उन्हें आठ भाषाओं का ज्ञान है। साल 2001 के बाद वह कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कदम साल 2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ से किया था। इस फिल्म में असिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं इस फिल्म ने असिन को इंडस्ट्री में पहचान भी दिलाई थी।
साल 2016 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी रचा ली थी। बता दें कि राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-ओनर हैं। फिर शादी के एक साल बाद ही असिन ने साल 2017 में एक प्यारी सी बेटी अरीन को जन्म दिया था। शादी और बेटी होने के बाद ही असिन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और आज वह एक खुशहाल जिंदगी जी रही है।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.