संबंधित खबरें
शादी के बाद बीवी को घुमाने कतर ले गया, फिर कर ली शेख के साथ ये डील, भारत लौटकर पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां
नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं
‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
India News (इंडिया न्यूज), Assam Flood: देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार (6 जुलाई) को भी गंभीर बनी रही। जिसमें छह और लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार विनाशकारी बाढ़ ने चराईदेव में दो और गोलपारा, मोरीगांव, सोनितपुर और तिनसुकिया जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान ले ली। इसके साथ ही इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई। असम में बाढ़ से 29 जिलों में कुल 23,96,648 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 68,768.5 हेक्टेयर फसल भूमि जलमग्न हो गई है।
बता दें कि, सबसे अधिक प्रभावित जिलों में धुबरी शामिल है, जहां 7,97,918 लोग प्रभावित हुए हैं। कछार में 1,75,231 लोग प्रभावित हुए हैं और दरांग में 1,63,218 लोग प्रभावित हुए हैं। कुल 53,429 लोगों ने 577 राहत शिविरों में शरण ली है। दरअसल, निमाटीघाट, तेजपुर, गोलपाड़ा और धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं इसकी सहायक नदियाँ चेनीमारी में बुरही दिहिंग, शिवसागर में दिखौ, नांगलमुराघाट में दिसांग, नुमालीगढ़ में धनसिरी, एनटी रोड क्रॉसिंग पर जिया भराली और धर्मतुल में कोपिली और गोलकगंज में संकोश भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
बता दें कि बराक नदी करीमगंज शहर में एपी घाट, बीपी घाट और कुशियारा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ से कुल 15,49,161 जानवर प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की विनाशकारी दूसरी लहर ने 114 जंगली जानवरों की जान ले ली है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में 126 सड़कें और दो पुल शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.