ADVERTISEMENT
होम / देश / Beauty Tips: ब्यूटी केयर में शिया बटर या एवोकाडो बटर किसे करें शामिल क्या है बेहतर

Beauty Tips: ब्यूटी केयर में शिया बटर या एवोकाडो बटर किसे करें शामिल क्या है बेहतर

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : January 11, 2023, 7:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Beauty Tips: ब्यूटी केयर में शिया बटर या एवोकाडो बटर किसे करें शामिल क्या है बेहतर
अपनी ब्यूटी का बेहतरीन तरीके से ख्याल रखने के लिए जरूरी होता है कि कुछ अतिरिक्त प्रयास किए जाएं आमतौर पर, मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शिया बटर या एवोकाडो बटर आदि को अक्सर शामिल किया जाता है ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन और हेयर का बेहद ही अच्छे तरीके से ख्याल रखते हैं कई बार हम इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि शिया बटर और एवोकाडो बटर में से किसका इस्तेमाल किया जाए तो चलिए आज इस लेख में हम आपको शिया बटर और एवोकाडो बटर के बीच के अंतर के बारे में बता रहे हैं-
शिया बटर और एवोकाडो बटर के स्किन बेनिफिट्स

1.शिया बटर में फैटी एसिड और विटामिन काफी उच्च मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके कारण इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी मुलायम बनती है।

2.साथ ही इसमें एवोकाडो बटर की तुलना में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अधिक पाए जाते हैं जब आप इसे स्किन पर लगाती हैं, तो यह आपकी स्किन को कंडीशन व टोन करता है।

3.एवोकाडो बटर आपको स्किन इंफेक्शन जैसे एलर्जी, एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या को दूर रखने में मदद कर सकता है।

4.आप इन दोनों बटर को उंगलियों की मदद से सीधे ही अपनी स्किन पर लगा सकती हैं।

शिया बटर और एवोकाडो बटर के हेयर बेनिफिट्स

1.शिया बटर आपकी स्कैल्प और बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है अगर आपके बाल कर्ली हैं या फिर थिक हैं तो ऐसे में शिया बटर का उपयोग करना लाभदायी हो सकता है।

2.एवोकोडो बटर भी आपकी स्कैल्प और बालों को हाइड्रेशन प्रदान करने में मदद करता है लेकिन इसके अलावा एवोकाडो बटर बालों को अधिक मजबूत बनाता है।

3.आप एवोकाडो बटर को बतौर लीव इन कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं आप शिया बटर या एवोकाडो बटर को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

4.इससे आपकी स्कैल्प को अतिरिक्त नमी व पोषण मिलेगा।

कौन सा है बेहतर

अब सवाल यह उठता है कि शिया बटर और एवोकाडो बटर में से किसका इस्तेमाल किया जाए यह सच है कि दोनों बटर आपकी ब्यूटी रूटीन में शामिल किए जा सकते हैं लेकिन जब बात रिजल्ट की आती है तो ऐसे में आप स्किन के लिए शिया बटर और बालों के लिए एवोकाडो बटर का इस्तेमाल करने पर विचार करें आपके लिए किसका इस्तेमाल करना अधिक लाभदायी होगा, इसके लिए आपको अपनी स्किन व हेयर टाइप पर ध्यान देना होगा यह पूरी तरह से आपकी पर्सनल च्वॉइस पर भी निर्भर करता है अगर आप किसी असमंजस में हैं तो ऐसे में आप एक्सपर्ट से भी इस विषय पर सलाह ले सकती हैं।

Tags:

Beauty Tipsग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT