होम / देश / Bihar: बीच सड़क पर पत्नी ने कर दी पति की चप्पलों से धुनाई, दोनों ने एक दूसरे पर लगाया अवैध संबंध का आरोप

Bihar: बीच सड़क पर पत्नी ने कर दी पति की चप्पलों से धुनाई, दोनों ने एक दूसरे पर लगाया अवैध संबंध का आरोप

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : October 1, 2023, 5:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihar: बीच सड़क पर पत्नी ने कर दी पति की चप्पलों से धुनाई, दोनों ने एक दूसरे पर लगाया अवैध संबंध का आरोप

India News(इंडिया न्यूज), Shakti/ Bihar: रविवार को नालंदा में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला है। जब बीच सड़क पर पत्नी अपने पति को चप्पलों से पिटाई कर रही थी। यह मामला नगर थाना के सामने का बताया जा रहा है। वहीं इस दौरान कुछ अन्य महिलाएं भी आपस में हाथापाई करते नजर आईं। जिसे देखकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई। वहीं राहगीर भी आपस में महिलाओं को भिड़ता देख रुक कर देखने लगें।

  • 15 साल पहले हुई थी शादी
  • ड्रामा देख रुके राहगीर

थाने के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा (Bihar) 

दरअसल शेखपुरा जिला के कारे गांव निवासी राजकुमार चौधरी का पुत्र संजय चौधरी की शादी बिन्द थाना क्षेत्र के जखौरा गांव निवासी पिंकी देवी से 15 साल पूर्व हुई थी। पति-पत्नी दोनों एक दूसरे पर गैर से अवैध संबंध रखने का आरोप लगा रहा थें। 4 महीने पूर्व इन्हीं बातों से आहत होकर पिंकी देवी अपने मायके तीन बच्चों को लेकर रहने आ गई। महीने भर के बाद ही संजय चौधरी ने दूसरी शादी कर ली।

जैसे ही इस बात की भनक पिंकी देवी को लगी उसने महिला थाने में पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर दिया। रविवार को महिला थाना के द्वारा दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसके बाद पति-पत्नी में आपस में सहमति नहीं बनी, जैसे ही दोनों थाने से बाहर निकले की आपस में झगड़ने लगे। दोनों परिवार एक दूसरे पर हाथापाई करने को उतारू हो गए। बीच बचाव कर पुलिस ने दोनों को शांत कराया। इसके बाद दोनों परिवार अपने-अपने घर लौट गए।

पुलिस ने दी जानकारी (Bihar)

महिला थाना की प्रभारी आरती कुमारी ने बताया कि पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसके बाद दोनों की आपस में एक साथ रहने की सहमति नहीं बनी, फिर दोनों को घर भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। समझा बूझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।

Also Read:

Tags:

Bihar Hindi Samachar"Bihar Newsbihar news in hindiLatest Bihar News in HindiNalanda News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT