India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kartik Aaryan Birthday : लवर ब्वॉय के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। ग्वालियर में जन्में कार्तिक की पर्सनालिटी और किलर स्माइल पर लाखों लड़कियां फिदा रहती हैं। बता दें कार्तिक आर्यन ने इंजीनियरिंग की पड़ाई की है, साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। आज जन्मदिन के इस मौके बताते है उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें।
View this post on Instagram
कार्तिक आयन को रॉमकॉम फिल्मों का बादशाह कहा जाए तो यह ज्यादा नहीं होगा। क्योंकि प्यार का पंचनामा से लेकर सत्यप्रेम कथा तक, उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी है। बता दें स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कार्तिक ने मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगे।बचपन में उनका नाम कार्तिक तिवारी था। लेकिन इसे बाद में उन्होंने बदलकर कार्तिक आर्यन रख लिया। कार्तिक के माता और पिता दोनों डॉक्टर हैं। उनके पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, और उनकी माँ माला तिवारी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा कार्तिक की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम किट्टू है और वह भी एक डॉक्टर है।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाते थे। कार्तिक एक्टिंग की बेसिक्स सीखने के लिए एक्टिंग स्कूल भी गए। मुंबई आने के बाद उन्होंने 3 साल तक स्ट्रगल किया और बॉलीवुड में अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मॉडलिंग का सहारा लिया।
View this post on Instagram
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ कार्तिक ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और इसी दौरान उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली। इस फिल्म का नाम ‘प्यार का पंचनामा’ था जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को साइन करने के बाद उन्होंने घ पर अपनी एक्टिंग के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें – Lutt Putt Gaya Song: इस दिन रिलीज होगा Dunki का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’, SRK ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.