ADVERTISEMENT
होम / देश / Bollywood News: बजट भी नही पूरा कमा पाई अजय देवगन की 'Thank God', जाने अब तक की कमाई

Bollywood News: बजट भी नही पूरा कमा पाई अजय देवगन की 'Thank God', जाने अब तक की कमाई

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : October 31, 2022, 9:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bollywood News: बजट भी नही पूरा कमा पाई अजय देवगन की 'Thank God', जाने अब तक की कमाई

मशहूर फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘थैंक गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, फिल्म को रिलीज हुए पांच दिनों से ज्यादा हो चुके हैं, इसके बाद भी फिल्म टिकट खिड़की पर कलेक्शन के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है, फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह जैसी बेहतरीन स्टारकास्ट होने के बाद भी ‘थैंक गॉड’ को दर्शकों का प्यार नहीं मिला।

अब तक का फिल्म का कलेक्शन 

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘थैंक गॉड’ का निर्माण पचास (50) करोड़ के बड़े बजट के साथ किया गया है, इसके साथ इस फिल्म को दीवाली पर रिलीज किया गया, लेकिन इसका भी कोई खास फायदा फिल्म को नहीं मिला ‘थैंक गॉड’ की ओपनिंग 8.1 करोड़ की रही, इसके बाद फिल्म ने 6 करोड़ और फिर 4 करोड़ का कलेक्शन किया थैंक गॉड के कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 28 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है ‘थैंक गॉड’ का यह कलेक्शन फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, फिल्म बजट की भी भरपाई नही कर सकी।

‘भगवान चित्रगुप्त’ के किरदार में थे अजय देवगन 

इस फिल्म में अजय देवगनने ‘भगवान चित्रगुप्त’ के किरदार में है डाएरेक्टर इंद्र कुमार ने अपनी इस फिल्म के जरिए मरने के बाद की कहानी को फिल्मी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है कि इंसान के साथ मरने के बाद क्या होता है और इसांन के किए कर्मों का हिसाब किस तरह से किया जाता है इसी चीज को फिल्मी अंदाज में एक कहानी की शक्ल में पर्दे पर उतारा गया है लेकिन ‘थैंक गॉड को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिल सका जितनी फिल्म से उम्मीद की जा रही थी।

Tags:

Bollywood Newsbreaking newsबॉलीवुड ब्रेकिंगब्रेकिंग न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT