ADVERTISEMENT
होम / देश / 'ये हमारी सरकार है, हवाओं से टूटते नहीं रिश्ते मेरे', 'AAP' से रिश्तों पर शायराना अंदाज में बोले LG

'ये हमारी सरकार है, हवाओं से टूटते नहीं रिश्ते मेरे', 'AAP' से रिश्तों पर शायराना अंदाज में बोले LG

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 17, 2023, 3:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'ये हमारी सरकार है, हवाओं से टूटते नहीं रिश्ते मेरे', 'AAP' से रिश्तों पर शायराना अंदाज में बोले LG

Delhi Budget News

Delhi Budget News: दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच कैसे रिश्ते हैं, ये बात किसी से भी छुपी नहीं है। दोनों के बीच के रिश्ते वर्तमान दौर में अब तक के सबसे खराब दौर पर हैं। एलजी वीके सक्सेना ने खुद के और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इसी कड़वाहट भरे रिश्तों को लेकर दिल्ली विधानसभा में शायराना अंदाज में बजट अभिभाषण पढ़। उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि बोलने की कुछ मर्यादाएं होती हैं, जो टूटी हैं। एक बात कहना चाहूंगा जो पेड़ ने हवा के लिए कही है। रोज गिराती यह पत्ते मेरे, लेकिन फिर भी हवाओं से टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे। ये हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूटेंगे?”

एलजी विनय सक्सेना ने इससे पहले सदन में बजट अभिभाषण पढ़ते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में काफी शानदार काम हुआ है। दिल्ली में 38 मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और 522 मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए हैं। साथ ही नए हॉस्पिटलों में 16 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे। आने वाले समय में केजरीवाल सरकार सभी को स्वास्थ्य कार्ड देगी। महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही दिल्ली परिवहन​ निगम में और 1500 बसें जोड़ी जाएंगी। राजधानी दिल्ली में 200 यूनिट तक की फ्री बिजली की सुविधा है।

बीजेपी विधायकों ने घेरा एलजी का काफिला 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 201 से लेकर 400 यूनिट वालों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अलावा पीक बिजली डिमांड 29 जून 2022 को पूरा किया गया। दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से बिजली दर सबसे कम है। वहीं जब LG वीके सक्सेना अपना बजट अभिभाषण समाप्त करने के बाद सदन से बाहर निकले तो दिल्ली सरकार की नीतियों से नाराज भाजपा के विधायकों ने उनका काफिला घेर लिया।

सदन में बीजेपी विधायकों ने मचाया हंगामा

बता दें कि सदन में उपराज्यपाल विनय सक्सेना जिस वक्त अभिभाषण पढ़ रहे थे, उस वक्त बीजेपी विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा भी किया।

Also Read: मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया

Tags:

CM Arvind KejriwalDelhi BudgetDelhi Budget NewsDelhi LG VK saxenadelhi newsIndia newsLG Vinai SaxenaLG VK saxena

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT